अयोध्या13अप्रैल25*चोरी की बाइक बरामद,आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल परिसर से चोरी मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस टीम ने जीआईसी तिराहा ओवर ब्रिज के पास से किशन सोनी उर्फ कृष्णा निवासी दौलतपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोटर साइकिल यूपी 42 एयू 6457 बरामद हुई है। पूछताछ में किशन ने इस बाइक को नौ अप्रैल को जिला चिकित्सालय परिसर में पर्चा काउन्टर के सामने से चोरी करने की बात कबूली है। उन्होंने बताया कि किशन सोनी के खिलाफ पहले से गोंडा जिले के मनकापुर कोतवाली और जिले के अयोध्या तथा नगर कोतवाली में चोरी,बरामदगी,आयुध अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत आठ मामले दर्ज मिले हैं। गिरफ्तार युवक का पुलिस ने मेडिकल करवा और दर्ज केस में बरामदगी की धारा बढ़ा चालान किया है।
…
पत्नी और मासूम की हत्या कर हुआ फरार
असम प्रांत का है निवासी, यहां कबाड़ बीनने का करता था काम
अयोध्या । नगर कोतवाली के बछड़ा सुलतानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी क्षेत्र में एक शख्स अपनी पत्नी और छोटे बच्चे की हत्या कर मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से साक्ष्य संकलन कराया है। महिला के गले और सर पर धारदार हथियार के वार के निशान मिले हैं,जबकि मासूम की गला घोट कर हत्या किए जाने की आशंका है। हालांकि बड़ा बेटा दूसरे झोपड़ी में होने के कारण जान गंवाने से बच गया।
बताया गया कि शुक्रवार की रात शहजान खंडकर हाल पता बछड़ा सुलतानपुर निकट शिवपुरी कॉलोनी रेलवे लाइन के बगल मूल निवासी खुदरोफलादी थाना सरथेबारी जिला बरपेटा,असम का शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि रात में दो राउंड विवाद के बाद नशे के आदी शख्स ने घर में रखें गड़ासे पत्नी के चेहरे पर कई वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मां के साथ ही सो रहे 3 वर्षीय मासूम की भी गमछे से गला घोंट दिया। पत्नी और बच्चे की हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। शनिवार की सुबह डायल 112 को मामले की सूचना दिए जाने के बाद एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी तथा नगर कोतवाली पुलिस ने मौका किया तथा एफएसएल की टीम से जांच पड़ताल कराया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में नेशीया बेगम 35 पत्नी शहजान खंडकर और उसके छोटे बेटे शहदकर खंडकर (3) की मौत हुई है। दोनों का शव झोपड़ी में बिस्तर पर मिला है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है और जमीन मालिक एडवोकेट राजेंद्र कुमार तिवारी निवासी शांतिनगर कालोनी की तहरीर पर शहजान खंडकर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
एसएसपी राजकरन नैय्यर का कहना है कि यह परिवार लगभग 8 माह से यहां पर रहता था और कूड़ा कबाड़ बनने का काम करता था। नगर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*