अयोध्या13अप्रैल25*अयोध्या राम मंदिर : सफेद संगमरमर की होगी राजा राम की मूर्ति*
सिद्धार्थ राव,नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की एक और मूर्ति स्थापित हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर में रामलला की मूर्ति के बाद अब राजा राम की मूर्ति स्थापित कर इसकी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
*समारोह की विशेषताएं-*
– राम दरबार की स्थापना मंदिर की पहली मंजिल पर होगी.
– भगवान राम की स्थापना राजा के रूप में की जाएगी.
– समापन समारोह… ये एक तरह से राम मंदिर निर्माण का समापन समारोह होगा.
– भव्य आयोजन… समारोह की तैयारी चल रही है, उम्मीद की जा रही है कि यह एक भव्य आयोजन होगा.
* राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का भी कहना है कि मंदिर निर्माण में लगभग सारी मूर्तियां 30 अप्रैल अक्षय तृतीया पर अपने-अपने स्थान पर स्थापित हो जाएंगी. पूजन, प्राण प्रतिष्ठा का समय धार्मिक स्थिति तय करेगी कि किस तिथि में भगवान राम के दरबार की स्थापना की जाए.
* वही रामलला की मूर्ति काले पत्थर से बनी है, जो लगभग 2.5 अरब साल पुरानी है. यह पत्थर कृष्णशिला या शालीग्राम के नाम से भी जाना जाता है, जो कि काले ग्रेनाइट का एक प्रकार है
More Stories
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*