अब्दुल जब्बार
अयोध्या12अप्रैल24*शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुई ईद फित्र की नमाज
भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व सौहार्द के साथ ईद उल फित्र की नमाज सम्पन्न हो गई।
ईद उल फित्र की नमाज रुदौली ईद गाह में शाह अम्मार अहमद नय्यर मियां सज्जादा नशीन मुतवल्ली दरगाह शरीफ अध्यक्ष ईद गाह,जामा मस्जिद की कयादत में ईद उल फित्र की नमाज देश में सुख समृद्धि व दुनिया में अमन की दुवाओ के साथ सकुशल संपन्न हो गई।
ईद गाह रुदौली में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की।ईद की नमाज जामिया चिश्तिया दरगाह शरीफ के मौलाना राशिद निजामी ने ईद गाह में,मस्जिद दरगाह शरीफ में नय्यर मियां के बड़े बेटे नायब सज्जादा नशीन शाह अफाक अहमद अहमद मियां ने अदा कराई। नमाज से पूर्व नय्यर मियां ने संबोधन किया उन्होंने देश में सुख समृद्धि दुनिया में अमन की दुवा कीऔर ईद की मुबारकबाद दी।ईद के अवसर पर तहसील प्रशासन व पुलिस की अच्छी व्यवस्था के लिए नय्यर मियां ने उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित,तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव, लेखपाल, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम,कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह,कस्बा इंचार्ज मुनिमन रंजन दूबे सहित सभी प्रशासन के लोगों का शुक्रिया अदा किया व ईद की मुबारकबाद दी।रुदौली ईद गाह में नमाजियों की संख्या काफी अधिक लगभग दस हजार थी।ईदगाह में फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र से प्रत्याशी अरविंद सेन यादव,चेयरमैन जब्बार अली,शाह मसूद हयात गजाली,विनोद लोधी,राम सनेही लोधी,प्रदीप यादव सभासद,ताज उद्दीन पप्पू,मुकीम चुनने,सरफराज नसरुल्ला,सैय्यद फारूक,सगीर अहमद,इकबाल उस्मानी आदि लोगों ने पहुंच कर गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।
वहीँ ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत सभी ईद गाहो व मस्जिदों में ईद उल फित्र का पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया।ग्राम नेवरा की ईदगाह में शांति एवं सौहार्द के साथ ईद की नमाज अदा हुई।ब्रस्पतिवार को ईद उल फित्र का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही आस पास के गांवो से मुस्लिम समुदाय के लोगों का नेवरा ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गए था।आठ बजे हाफिज मुइनुद्देन अंसारी ने ईद की नमाज अदा कराई और आए हुए सभी लोगों ने मुल्क में अमन चैन और सलामती की दुआएं कीं।
शांति एवं सौहार्द के बीच नमाज अदा होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी।ईदगाह के बाहर दुकानें लगी थीं,बच्चों ने खेल-खिलौने खरीदे और चाट पकोड़ी व अन्य खाद्य पदार्थों का आनंद लिया।नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।मवई प्रभारी निरीक्षक आशा शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां,कांग्रेसी नेता मोहम्मद अकील खां,डॉक्टर एहतिशाम हुसैन,डॉक्टर अनवर हुसैन,पत्रकार मुदस्सिर हुसैन,इशराक खान,पूर्व प्रधान लियाकत अली खां,हाफिज अशफाक,समाज सेवी दानिश हुसैन खां,वजाहत हुसैन,मौलाना कामिल हुसैन नदवी,फजील खां,हाफिज रशीद,मोहम्मद तौहीद,बाबा जुबेर अहमद,मोहम्मद तारिक आदि ने ईद की मुबारकबाद दी।
More Stories
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*
प्रयागराज22नवम्बर24*जालौन से जुड़ी इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर