अब्दुल जब्बार
अयोध्या11अप्रैल25*खेत मे लगे कंटीले तार में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम टटरवा पुर मजरे सीवन में बीती बृहस्पतिवार की रात को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई जिससे गांव में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरीश दत्त का पुरवा मजरे जखौली निवासी पुत्तीलाल पुत्र अमिरका प्रसाद 30 वर्ष बीती बृहस्पतिवार की शाम को किसी कार्य से टटरवापुर गांव गए हुए थे। बताया जाता है कि छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए गांव के समीप एक खेत में किसान ने कंटीले तार लगा रखा है। उसमें बिजली का तार टच होने से तार में करंट आ रहा था।पुत्तीलाल अचानक उसी कंटीले तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से वह अचेत होकर गिर गया कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर काफी संख्या लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव व हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मदनपाल भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर घटना के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी किया।थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि मृतक शराब का सेवन अधिक करता था मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर मृत्यु के करण का सही पता चलेगा।
More Stories
नई दिल्ली 16अप्रैल25**7 बजे की बड़ी खबरें
संभल 16अप्रैल25टैंकर से दूध चोरी करने वाले 5 लोग गिरफ्तार,
लखनऊ16अप्रैल25*Up आईपीएस तबादले*