July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या10मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या10मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[10/03, 7:36 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग

अयोध्या।
सरयू नदी में डूब कर तीन युवकों की मौत,जल पुलिस व स्थानीय नाविको ने निकाला शव, शमशान घाट की तरफ स्नान कर रहे थे युवक, एक दूसरे को बचाने में गई तीनो की जान,कानपुर के रहने वाले थे युवक प्रियांशु सिंह,हर्षित अवस्थी व रवि मिश्रा,अयोध्या दर्शन किए आए थे तीनों दोस्त, 6 दोस्त आए थे राम नगरी, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर,अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का मामला।
[10/03, 7:37 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के नेता सुबोध चंद्र यादव के समर्थकों की गुंडई, टोल प्लाजा पर की तोड़ फोड़, सुबोध चंद्र यादव व उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ तोड़फोड़ का मुकदमा, बिना टोल टैक्स दिए हुए सुबोध चंद्र यादव का काफिला हुआ था टोल प्लाजा से पार, टोल टैक्स मांगने पर किया बवाल, टोल प्लाजा के मैनेजर की तहरीर पर थाना रौनाही में दर्ज हुआ मुकदमा।
[10/03, 7:38 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा राम मंदिर का प्रथम तल, प्रथम तल पर विराजमान होगा राम दरबार,

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में, राम मंदिर निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र का बयान, पिछले तीन दिनों की बैठक में निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जो निर्माण कार्य अलग-अलग स्थान पर विशेष रूप से मंदिर परकोटा व अन्य निर्माण कार्य जो सुविधाओं के लिए जारी है उसकी समीक्षा की गई, निर्माण कार्य करने की जो समय सारिणी बनाई गई है उसके अनुसार ही परिणाम आएंगे, मंदिर का प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण पूर्ण किया जाए, विशेष रूप में प्रथम तल जहां राजाराम का दरबार होगा वह नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा।

टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर आनंद मेहता का बयान, जितने भी मंदिर निर्माण अधूरे हैं उनका कार्य चल रहा है परकोटा है सप्त ऋषि मंदिर है सबका निर्माण चल रहा है

तीन दिन तक चली राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक।
[10/03, 7:39 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या पहुंची माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान, जैसी पारदर्शिता बोर्ड की परीक्षा में रही है वैसे ही पारदर्शिता मूल्यांकन में भी रहेगी, सारे मूल्यांकन निष्पक्ष रूप से होंगे और अच्छा रिजल्ट आएगा, अवैध मदरसों पर सरकार की कार्रवाई को लेकर गुलाब देवी भी ने कहा कि जो अवैध रूप से चल रहे हो चाहे वह मदरसे हो चाहे वह विद्यालय हो सभी पर एक्शन जारी रहेगा, लोकसभा चुनाव पर बोली मंत्री गुलाब देवी कहा जैसे ही चुनाव समाप्त होता है अगले चुनाव की तैयारी हमारी शुरू हो जाती है, हमारी तैयारी विकास के आधार पर है, हम लोग विकास को प्राथमिकता देते हैं जब विकास होगा तो चुनाव अपने आप बढ़िया होगा, कायाकल्प योजना पर बोली गुलाब देवी कहा, हमारे विद्यालय ऐसे हो गए हैं कि प्राइवेट विद्यालय उनके सामने महत्व नहीं रखते।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.