अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जुलाई25*विधायक ने सीएचसी रुदौली का किया निरीक्षण
अनुपस्थित चिकित्सकों पर जताई नाराजगी
भेलसर(अयोध्या)विधायक राम चंद्र यादव ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया और स्वास्थ्य कर्मियों से उनके कार्य की जानकारी ली। विधायक सुबह 10 बजे सीएचसी पहुचे थे व साढ़े दस बजे तक सीएचसी का निरिक्षण किया था।
विधायक ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ अपर्णा कोहली, दंत चिकित्सक डॉ जया सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार विश्वास की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक होने के बावजूद इन चिकित्सकों की अनुपस्थिति से विधायक काफी नाराज दिखे।
विधायक ने सीएमओ अयोध्या डॉ सुशील बनियान से वार्ता की और अनुपस्थित चिकित्सकों पर नाराजगी व्यक्त की।
विधायक ने सीएचसी पर एक्सरे, खून जांच, दांत, बलगम और जीएसवाई कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से मरीजों को उपचार मिले इसके लिए निर्देशित किया। उपस्थित फार्मसिस्ट चंद्र भान यादव को मरीजों को समुचित दवाएं वितरण करने का भी निर्देश दिया।
विधायक ने बताया कि सीएचसी पर एक्सरे मशीन पुरानी लगी है और नई अत्याधुनिक मशीन लगाए जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया गया है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों छाया देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा जिन्हें सांप काटा हुआ था व राम प्रकाश रावत पुत्री खुशी राम रावत जानकी पुरवा नरौली दीवार गिरने से चोटिल थे, से मिलकर उनका हाल जाना व समुचित इलाज के लिए उपस्थित चिकित्सक को निर्देशित किया।
वही विधायक की सख्ती से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*