अब्दुल जब्बार
अयोध्या10जुलाई25*रुदौली बार एसोसिएशन चुनाव : दूसरे दिन नामांकन में बढ़ी सरगर्मी
विभिन्न पदों के लिए 20 नामांकन पत्र हुए दाखिल
अध्यक्ष पद पर पाँच दावेदार आमने-सामने
भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।नामांकन के दूसरे दिन 10 जुलाई को विभिन्न पदो के लिए 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा ने बताया की नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए अजीमुद्दीन, धनीराम, रमेश शुक्ला,प्रमोद कुमार द्विवेदी (द्वितीय सेट), महामंत्री पद के लिए अमर सिंह यादव व अखिलेश अवस्थी,उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राजकुमार मौर्या, उपाध्यक्ष द्वितीय के लिए प्रदीप कुमार यादव व रामेश्वर उर्फ पिंटू व रविन्द्र कुमार वर्मा , कोषाध्यक्ष पद हेतु बालेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन हेतु सीताराम कौशल व इन्द्र बहादुर सिंह, गवर्निंग काउंसिल सीनियर हेतु रामसुख वर्मा व प्रमोद कुमार यादव व कृष्ण कुमार तिवारी व सैयद नेहाल अतहर व द्वारिका प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन साहब सरन वर्मा, चुनाव अधिकारी गोरखनाथ तिवारी, सीताराम वर्मा, राम नरेश यादव, उमा शंकर जायसवाल तथा इन्द्रसेन मिश्रा पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।बार परिसर में दिनभर अधिवक्ताओं के छोटे-छोटे गुटों में चर्चा, रणनीति और गुप्त बैठकों का सिलसिला चलता रहा। समर्थकों ने अपने प्रत्याशियों के लिए जोरदार प्रचार भी शुरू कर दिया है।अब नामांकन वापसी की तारीख और चुनाव प्रचार की हलचल के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार रुदौली बार एसोसिएशन की कमान किसके हाथ में जाएगी।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।