January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10जनवरी26*बसपा मुखिया के जन्मदिन पर रुदौली में विशाल बैठक,संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

अयोध्या10जनवरी26*बसपा मुखिया के जन्मदिन पर रुदौली में विशाल बैठक,संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

अयोध्या10जनवरी26*बसपा मुखिया के जन्मदिन पर रुदौली में विशाल बैठक,संगठन को मजबूत करने का लिया गया संकल्प

भेलसर(अयोध्या)बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय मुखिया चार बार की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी बहन जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य एवं ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी की नीतियों,विचारधारा और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिला।
बैठक के मुख्य अतिथि मुख्य मंडल कोर्डिनेटर गया शंकर कश्यप एडवोकेट रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी प्रदीप भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रुदौली विधानसभा अध्यक्ष हिम्मत सिंह सरोज ने की।इस अवसर पर रुदौली विधानसभा प्रभारी राकेश कुमार गौतम, विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार रावत, विधानसभा महासचिव विनोद कुमार धीमान, विधानसभा सचिव राम सुरेश कनौजिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मंचासीन रहे। इसके साथ ही रुदौली पंचम से जिला पंचायत प्रत्याशी संजय यादव, मवई प्रथम से जिला पंचायत प्रत्याशी सुभाष यादव (कनकू), सतीश चंद्र यादव तथा रुदौली द्वितीय से जिला पंचायत प्रत्याशी रामू गौतम पालेश्वर वाले की उपस्थिति ने बैठक को और भी प्रभावशाली बना दिया।
बैठक में सेक्टर अध्यक्ष आशा राम गौतम, प्रमोद कुमार गौतम, अमर बहादुर पासी, राम हेतु, राम तीरथ कनौजिया, राम मिलन गौतम, राम सूरत गौतम, केशव राम पासी, धर्मराज कोरी, सुरेश गौतम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।मुख्य अतिथि गया शंकर कश्यप एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि “आदरणीय कु. बहन जी ने बहुजन समाज को जो सम्मान, अधिकार और पहचान दिलाई है, वह ऐतिहासिक है। आज आवश्यकता है कि हम सभी एकजुट होकर उनके संघर्ष और विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाएं।विशिष्ट अतिथि प्रदीप भारती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह पार्टी है जिसने दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समाज को सत्ता में भागीदारी दिलाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करें।
बैठक के अंत में कु. बहन जी के दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल नेतृत्व की कामना करते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।