अयोध्या1दिसम्बर24पॉजिटिव वुमन नेटवर्क सोसाइटी द्वारा संगोष्ठी और दान उत्सव का हुआ आयोजन
फोटो
अयोध्या। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पॉजिटिव वूमेन नेटवर्क सोसाइटी (केयर & सपोर्ट सेंटर) ककरही बाजार अयोध्या द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए लोगों को एचआईवी एड्स विषय पर चर्चा जागरूक किया गया और दान उत्सव का आयोजन हुआ।
संस्था प्रमुख प्रेसिडेंट सीता यादव द्वारा एचआईवी एड्स के साथ जी रहे निर्धन जरूरत मंद क्लाइंटों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। व गोष्ठी में आए हुए सभी लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
सीएससी कॉर्डिनेटर रजनीश मिश्र ने युवाओं को एचआईवी फैलने के प्रमुख कारणों और उससे बचाव के सम्बंध में जानकारी दी, कि असुरक्षित इंजेक्टेड ड्रग का उपयोग शरीर को कैसे हानि पहुंचा सकता है असुरक्षित यौन-संबंध, संक्रमित सुई, किसी संक्रमित मां से उसके बच्चे को एचआईवी संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है और यह एचआईवी संक्रमण एवं हेपेटाइटिस बी, सी रक्त संचारित रोग की ओर ले जा सकता है।
इस कार्यक्रम में युवा ने अपनी चिंताएं भी जताई और चल रहे जागरूकता सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। और खुलकर अपने विचारों को साझा किया। युवाओं के लिए बहुत अधिक तनावपूर्ण जीवनशैली और सहयोगी दोस्तों की दबाव में आने की चिंता एक गंभीर समस्या है, और इस प्रकार की नकारात्मकता जीवन के गलत मार्ग को खोल सकती है।
आज का कार्यक्रम न केवल जागरूकता फैलाने का एक सशक्त प्रयास था, बल्कि यह युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करने का भी प्रयास था।
इस अद्भुत कार्यक्रम के माध्यम से हम ने देखा कि शिक्षा और संवेदनशीलता का समन्वय कैसे युवा पीढ़ी को सफलता की ओर मोड़ने में मदद कर सकता है। आने वाले समय में इसी तरह के और शिक्षा से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन करना और युवा पीढ़ी को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है।
इस प्रोग्राम के अवसर पर संस्था प्रमुख प्रेसिडेंट सीता यादव,डॉक्टर गौरव श्रीवास्तव (अधीक्षक श्रीराम हॉस्पिटल),डॉ ऋचा श्रीवास्तव (ओ यस ती काउंसलर ),रमेश पांडे (एस.टी.आई काउंसलर),स्वाती (काउंसलर) खुशबू पी.पी.टी.सी काउंसलर),रिंकू सिंह (टी आई प्रोग्राम मैनेजर, अंगद शर्मा प्रोग्राम मैनेजर (एस एस के),सीएससी कोऑर्डिनेट रजनीश मिश्र, यम एंड ई अतुल यादव, सीयल सी अभिषेक, प्रीति साधना, ममता,निधि,
रजनीश मिश्र सीएससी कॉर्डिनेटर
केयर एंड सपोर्ट सेंटर अयोध्या मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें