[07/11, 8:01 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: *शोक समाचार*
अयोध्या। सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मन्दिर के गौ सेवी महन्त बचई बाबा अब नही रहे। आज रात्रि उनका साकेतवास हो गया। वे गत दिनों से बीमार चल रहे थे। अयोध्या के सन्त महन्त में शोक व्याप्त।
[07/11, 10:08 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनादेश रैली अम्बेडकर नगर में आज
आज 11.30बजे पहुंचेंगे अखिलेश यादव
भानमती स्मारक पीजी कॉलेज में होगा कार्यक्रम
लालजी वर्मा,रामअचल राजभर सपा में होंगे शामिल
सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा में शामिल होंगे आज
[07/11, 10:38 AM] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या।
विधि चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर 2021 की प्रायोगिक/ मौखिकी परीक्षा 10 नवंबर 21,दिन बुधवार को साकेत महाविद्यालय के विधि विभाग में संपन्न होगी ।यह प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 7:30 बजे से प्रारंभ होकर सायं 2:30 बजे तक संपन्न होगी। प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थियों को अपना संबंधित प्रवेश- पत्र साथ में लाना अनिवार्य है। दिनांक 8 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर 2021 को विधि विभाग मे संबंधित प्रायोगिक-फाइल को जमा करना आवश्यक है ।अन्यथा की स्थिति में संपूर्ण जिम्मेदारी परीक्षार्थियों की होगी। प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।डॉ.अशोक कुमार राय विधि विभागाध्यक्ष साकेत महाविद्यालय अयोध्या
More Stories
प्रतापगढ़6जुलाई25*नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे एक की मौत से मचा कोहराम*
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति