July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या07अगस्त21*रक्तदान है सबसे बड़ा जीवनदान: प्रदीप यादव

अयोध्या07अगस्त21*रक्तदान है सबसे बड़ा जीवनदान: प्रदीप यादव

अयोध्या07अगस्त21*रक्तदान है सबसे बड़ा जीवनदान: प्रदीप यादव
फ़ोटो
अयोध्या। अयोध्या जनपद के सबसे युवा व लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य प्रदीप यादव ने कहा है जब खून की आवश्यकता पड़ती है तो लोग जाति व धर्म को भूल जाते है। उस समय सब बन्धन टूट जाता है। सबको उस दौरान अपना प्राण बचाना होता है। मुसीबत में जनता जाति व धर्म को भूल जाती है। हमें याद रखना चाहिए कि सबसे बड़ी सेवा मानवता है। मानवता को लोग गले लगाएं परमार्थ सेवा जनता सेवा व समाज सेवा हेतु आगे आवे।
इस भौतिकतावादी युग में जो मुसीबत में काम आवे वही सबसे बड़ा मित्र है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप यादव ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको कभी कभार खून की आवश्यकता पड़ती है। हम 24 घंटा उनको खून उपलब्ध कराते हैं। अपने शरीर से खून निकाल कर दिलवाते हैं। दूसरों के माध्यम से भी खून प्रदानकर लोगों की जान बचाते हैं। हम सभी से कहना चाहेंगे कि जीवनदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मानव जीवन में व्यक्ति को अपने खून का दान अवश्य करना चाहिए। युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप यादव ने कहा कि मुसीबत सामने खड़ी हो तो लोग जाति और धर्म सब भूल जाते हैं। हमको जाति व धर्म छोड़कर मानवता को श्रेष्ठ मानना चाहिए।अगर मानव के अंदर मानवता नहीं है। दया नहीं है तो व पशुओं के समान है। हमारा जीवन जब तक रहेगा। हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे।
ज्ञात हो कि अब तक समाजसेवी प्रदीप यादव शैकडोजनो की जॉन खून देकर व उपलब्ध करवाकर बचा चुके है। आल यूपी में इनका नाम है। अयोध्या जनपद व मण्डल में इनकी चर्चा समाजसेवी में गिनी जाती है। हर व्यक्ति इनके कार्यो की सराहना करता रहता है। अयोध्या जनपद के सभी दलों के नेता, समाजसेवी, पत्रकार व वकील शिक्षक युवा खिलाड़ी स्त्री पुरुष आदि इनके कार्यो की सराहना करते ही रहते है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.