अयोध्या04मई25 ट्रैक्टर व ई रिक्शा की टक्कर में मां बेटे घायल*
*जिला अस्पताल रिफर*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर पासिनपुरवा गांव के निकट ट्रैक्टर व ई रिक्शा में टक्कर हो जाने से मां बेटे घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने घायल मां बेटे को सी एच सी भेजाया।
प्रभारी निरीक्षक शशिकांत ने बताया कि ई रिक्शा में टक्कर लगने से कुंता देवी पत्नी मुकेश लोध निवासी ग्राम बैशन पूरवा मजरे पूरे डलई थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी व उनके पुत्र आशू उम्र करीब 2 वर्ष को सिर व शरीर में चोटे आई।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली भिजवाया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा दोनों को जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। दोनों जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं ट्रैक्टर व चालक पुलिस की अभिरक्षा में है।
More Stories
*नई दिल्ली24मई25*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सतना24मई25*जिन पर 2-2करोड रुपए जुर्माना लगाना था
सतना24मई25*नशा मुक्त अभियान का खोखला दावा, शराब दुकानों में संचालित हो रहे है अवैध अहाते*