[04/12, 6:14 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा इन संभावित तिथियों पर कराए जाने की जताई जा रही है संभावना*
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियों को लेकर अब भी निर्णय नहीं हो पाया है। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं होंगी। प्री बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के पहले करवाई जाएंगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार हमने अर्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करवाये हैं। ये पहली बार हुआ है। हम प्री बोर्ड परीक्षाएं भी चुनाव के पहले करवा लेंगे।
विधानसभा चुनाव मार्च तक होने की उम्मीद है।
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल के आसपास शुरू हो सकती हैं। योजना है कि 16 से 18 दिनों में 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं करा ली जाएंगी। वहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी में होंगी। यूपी बोर्ड में प्री बोर्ड परीक्षाएं पिछले सत्र से ही अनिवार्य की गई हैं। इससे पहले स्कूल अपने स्तर से इसे कराते थे। लेकिन इस बार हर लिखित परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा के नम्बर वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं।
[04/12, 6:14 AM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ/सुल्तानपुर-गैंगस्टर के मामले में जेल में निरुद्ध चल रहे पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से मिली जमानत।धनपतगंज थाना क्षेत्र के मायंग गांव में जेसीबी से दीवार गिराए जाने से जुड़ा मामला।वादी के अपहरण के बाद धनपतगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया था मुकदमा।बीते 4 माह से जेल में निरुद्ध बताए जा रहे पूर्व विधायक।
[04/12, 6:14 AM] Abdul jabbar Ayodhya: *घाघरा पंप नहर मार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का लोकार्पण विधायक प्रतिनिधि डा.अमित सिंह चौहान ने फीता काटकर कर किया*
सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह सिंचाई खंड अयोध्या द्वारा करीब दो किलोमीटर तक घाघरा पंप नहर से चलकर मंगलसी पुल के पास नेशनल हाईवे पर जाकर मिलने वाले घाघरा पंप नहर मार्ग के मरम्मतीकरण कार्य का लोकार्पण विधायक शोभा सिंह चौहान व उनके प्रतिनिधि डा. अमित सिंह चौहान ने फीता काटकर कर किया गया। इस दौरान लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए डा.अमित सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में सर्व समाज का हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को बिजली,पानी के अतिरिक्त सिंचाई के खेतों तक जाने वाले किसानों व ग्रामीणों के आवागमन के लिए सड़क निर्माण का जाल बिछा रही है। उन्होंने कहा नहर पटरी पर सड़क निर्माण से दो पहिया व चार पहिया वाहनों के यातायात के अलावां किसानों को खेती किसानी के लिए ट्रेक्टर -ट्राली लेकर जाने में सुविधा मिलेगी। इस दौरान किसानों ने नहर में अविलंब पानी छोडवाने की मांग किया। किसानों ने कहा कि नहर में पानी न होने से सिंचाई बाधित हो रही है। इस अवसर पर एसडीओ नहर रामरूप प्रसाद,जेई मनीष कुमार वर्मा, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, राजेश तिवारी,रमेश सिंह ‘नानमून’,विनोद रावत,दशरथ लाल,सक्खू,दर्शनलाल, रामचंद्र, रामतीर्थ, झब्बू,रामवचन,रामचरण,रामकलप शिवा,जाबिर, शिवलाल, राकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
[04/12, 6:14 AM] Abdul jabbar Ayodhya: विदेश यात्रा से दिल्ली लौटे 12 यात्री अब तक COVID19 संक्रमित मिले
आज विदेश से दिल्ली आये 4 यात्री संक्रमित मिले
LNJP में भर्ती कराए गए मरीजों में 2 UK, एक फ्रांस और एक नीदरलैंड से दिल्ली आये
LNJP में भर्ती 12 संक्रमित यात्रियों में फिलहाल Omicron Varient की पुष्टि नहीं
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*