ब्रेकिंग
अयोध्या04जनवरी24*भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर ने मंडल के सभी जिला पूर्ति अधिकारी को दिए निर्देश,
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेट्रोल एवं डीजल पंपों पर शासनदेश व मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइडलाइंस सुनिश्चित करने के निर्देश, 22 जनवरी को है अयोध्या में भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, देश विदेश से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन संभावित, पेट्रोल पंप पर अनिवार्य जन सुविधा, जल, स्वच्छ प्रसाधन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं, साफ सफाई की स्थिति अच्छी नहीं, कमिश्नर गौरव दयाल ने शासनादेश के अनुसार सभी पेट्रोल पंपों पर आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश, 10 जनवरी तक स्वच्छ प्रशासन व अन्य सुविधाये पेट्रोल पंप कराए उपलब्ध, 12 जनवरी तक सभी जिला पूर्ति अधिकारी दे रिपोर्ट।
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात