*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या03नवम्बर*सपा की ही सरकार बनेगी : कादरी*
भेलसर(अयोध्या)सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल कादरी तथा महासचिव यामीन खां का अल्हिन्द होटल मवई चौराहा पर सपा के युवा नेता मो0 अली तथा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के रूदौली विधान सभा अध्यक्ष हाफिज रसीदुल्ला की अगुवाई में स्वागत किया गया।
इकबाल कादरी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है।उन्होंने आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिये बगैर इशारा किया कि चुनाव जब करीब आता है तो कुछ नेता मुसलमानों के मसीहा बनने लगते हैं ऐसे नेताओं से सावधान रहना है।यह सभी वोट कटवा हैं इनका मकसद खुद जीतना नही बल्कि भाजपा को ऑक्सीजन पहुंचाना है।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ,गौस खाँ रानीमऊ सहित तमाम सपाई उपस्थित थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24 बिहार के छातापुर विधानसभा क्षेत्र: शोक संवेदना और जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*