December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या03नवम्बर*सपा की ही सरकार बनेगी : कादरी*

अयोध्या03नवम्बर*सपा की ही सरकार बनेगी : कादरी*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*

अयोध्या03नवम्बर*सपा की ही सरकार बनेगी : कादरी*

भेलसर(अयोध्या)सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इकबाल कादरी तथा महासचिव यामीन खां का अल्हिन्द होटल मवई चौराहा पर सपा के युवा नेता मो0 अली तथा अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के रूदौली विधान सभा अध्यक्ष हाफिज रसीदुल्ला की अगुवाई में स्वागत किया गया।
इकबाल कादरी ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है।उन्होंने आल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिये बगैर इशारा किया कि चुनाव जब करीब आता है तो कुछ नेता मुसलमानों के मसीहा बनने लगते हैं ऐसे नेताओं से सावधान रहना है।यह सभी वोट कटवा हैं इनका मकसद खुद जीतना नही बल्कि भाजपा को ऑक्सीजन पहुंचाना है।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष रेहान खाँ,गौस खाँ रानीमऊ सहित तमाम सपाई उपस्थित थे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.