अयोध्या03अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[03/04, 7:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या एआरटीओ परिवर्तन एवं ट्रैफिक पुलिस दिखावे की कर रही चेकिंग आज भी नाबालिक ई रिक्शा चालक भर रहे फर्राटे प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान में नाबालिक एवं नियम के विरुद्ध चालकों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन किया जाने पर भी आरटीओ विभाग एवं ट्रैफिक प्रशासन आज भी इन पर अंकुश लगाने में अक्षम साबित हो रहे हैं यदि आरटीओ एवं ट्रैफिक प्रशासन इन ई रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाना चाहता है तो प्रातः 5:30 रेलवे स्टेशन से अयोध्या मार्ग एवं विभिन्न मार्गों पर चेकिंग किए जाने पर अंकुश लग सकता है
[03/04, 7:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: लापता पल्लेदार का कुँए में मिला शव
अयोध्या। चार दिन से लापता के एक पल्लेदार का शव उसके गाँव के पास स्थित कुएं में मिला है।
बताया गया कि कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी गाँव का रहने वाला प्रमोद निषाद उर्फ़ टिक्कू (32) पुत्र स्व. राजू निषाद इधर-उधर पल्लेदारी का कार्य करता था और जहां काम होता था वहीं रात में रूक जाता था। प्रमोद की मां का कहना है कि वह चार दिन पूर्व घर से निकला था। दो दिन बाद भी घर नहीं लौटा तो मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन स्विच आफ मिला। खोजबीन के दौरान बुधवार को प्रमोद का शव कुँए में मिला है। कैंट पुलिस का कहना है कि शव सड़ने लगा था, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वह घर से निकलने के बाद ही कुएं में गिर गया। मौत की वजह की जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।
—————
[03/04, 7:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अलग-अलग हादसों में पांच घायल
अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनको जिला अस्पताल पहुँचाया गया है। इनमें से चार को चिकित्सक ने भर्ती किया है।
सड़क हादसे में घायल होने के कारण पूराकलंदर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गाँव निवासी राजितराम (34) पुत्र कुन्ननलाल को उनके भाई सूरज कुमार ने 1.50 बजे और विद्या देवी (55) पत्नी रामजी कनौजिया को इनके बेटे विकास कनौजिया ने 1.45बजे भर्ती कराया है। वहीं सड़क हादसे में घायल इनायतनगर थाना क्षेत्र के मेहदौना निवासी सकील (43) पुत्र मकबूल को उसके पड़ोसी व कैंट थाना क्षेत्र के मुमताजनगर निवासी रमेश (35) पुत्र बाबूराम को उसके भतीजे तिलकराम ने अस्पताल पहुँचाया। रमेश ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती होने से मना कर दिया जबकि सकील को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उधर जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण हालत बिगड़ने पर बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के नुआवां वैदरा निवासी शिवानी (21) पुत्र पियारे को उसके पिता ने लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
———-
[03/04, 7:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: शान्ति भंग में युवक का चालान
अयोध्या। कैंट थाने के बनवीरपुर में एक जमीनी विवाद के मामले में पुलिस ने गाँव निवासी शुभम कुमार सिंह उर्फ़ कल्लू (29)पुत्र रवींद्र सिंह का शांति भंग में चालान किया है। पीड़ित धर्मेंद्र सिंह ने गांव निवासी कुछ युवकों के खिलाफ अपनी जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़ने तथा सामान उठा ले जाने की शिकायत की थी।
[03/04, 7:32 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अपराधियों के हौसले बुलंद,रामपथ पर छीनी महिला की चैन
अयोध्या। रामपत पर नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम सरेराह एक महिला के गले की सोने की चेन छीन ली गई। वारदात को साहबगंज चौकी क्षेत्र के रामपथ रोड स्थित एक होटल के समीप काली पल्सर सवार दो युवकों ने अंजाम दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।
बताया गया कि शाम को राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ले की रहने वाली संगीता पत्नी आनंद भारती फैजाबाद शहर से वापस अपने आवास जा रही थी। इसी दौरान साहिबगंज क्षेत्र स्थित एक चर्चित होटल के पास उसके साथ लकाली पल्सर सवार दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की तो महिला ने बाइक पर पीछे बैठे युवक का हाथ पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है की हल्के संघर्ष के बाद छिनैती की वारदात में शामिल पल्सर सवार युवक मौके से फरार हो गए। नगर कोतवाल अश्वनी पांडे का कहना है कि चौकी प्रभारी को मौके पर भेजा है। वारदात के संबंध में अहम सुराग मिले हैं,जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
[03/04, 7:34 am] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या
*श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए ननि लगाएगा टेंट:* 86 वाहनों से हटाए जाएगा मेला क्षेत्र का कचरा,30 मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था
[03/04, 10:48 am] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
आईबी के निदेशक पहुँचे अयोध्या,हनुमान गढ़ी व रामजन्मभूमि किया दर्शन, किया पूजा अर्चना।आईबी के निदेशक तपन डेका पहुँचे है अयोध्या,परिवार के साथ अयोध्या पहुँचे है आईबी निदेशक,साथ मे अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी राजकरण नैय्यर मौजूद।
[03/04, 11:26 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। अयोध्या कोतवाली पुलिस चौकी लक्ष्मण घाट अंतर्गत निर्मोचन चौराहा निकट लगी आग, दमकल के पहुंचने पर आग पर पाया गया काबू। बता दे कि पहलवान रामदेव यादव के घर के निकट एक व्यक्ति ने कुडा में आग लगाए था। जिसके चलते आसपास की जंगल झाड़ी में भी आग लग गई थी।
[03/04, 11:34 am] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या। राम नगरी में आज
रामपथ पर घुमंतू और ठेला लगाने वाले दुकानदारों की आई शामत, नगर निगम के प्रवर्तन दल ने ठेले वालों को हटवाया , घुमंतू महिला दुकानदार को भी भगाया रोड से ,ठेला लगाने वालों को कहा कि रामपथ पर दुकान मत लगाए, आधा दर्जन से अधिक ठेले को जलकर परिसर में करवाया खड़ा, अयोध्याधाम के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के सामने का मामला, रामनवमी मेले को लेकर रामपथ को खाली करवा रही है नगर निगम का प्रवर्तन दल व स्थानीय पुलिस। स्थाई दुकानदारों ने जताए हर्ष। कहा कि फुटपाथ और रामपथ से अतिक्रमण स्थाई रूप से हटवाया जावे। ताकि यात्री को दिक्कत न होवे।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*