*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या03अगस्त*चोरी हुए पम्पिंग सेट इंजन के साथ एक युवक गिरफ्तार*
*पटरंगा थाना क्षेत्र के कोपेपुर गांव निवासी है आरोपी*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है।चोर के पास से चोरी का पम्पिंग सेट इंजन भी बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दे कि कोपेपुर गांव में लगभग एक सप्ताह पूर्व उसी गांव में सिचाई में प्रयोग होने वाला किसान का पम्पिंग सेट इंजन चोरी हो गया था।जिसकी शिकायत पटरंगा थाना में की गई थी।पुलिस इंजन चोर की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन कही कुछ पता नही चल सका।सोमवार की सुबह कोपेपुर गांव का ही निवासी वांछित आरोपी गुड्डू उर्फ सहीर अहमद पुत्र जमीर अहमद को कोपेपुर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी ने चोरी हुये इंजन को चुराने की बात कुबूल किया।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशादेही पर चोरी के इंजन को बरामद किया।तत्पश्चात पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया गया है।पटरंगा थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि पम्पिंग सेट इंजन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
More Stories
अयोध्या12अगस्त25*बाढ़ पीड़ित सौ परिवारों को मिली राहत सामाग्री
सहारनपुर12अगस्त25*दिल्ली–देहरादून हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत*
बिकानेवर11अगस्त2025 बीकानेर अनाज मंडी भारतीय किसान यूनियन (नैन) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह