December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

अयोध्या02नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[02/11, 2:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
दीपोत्सव की सुरक्षा को लेकर कमिश्नर एमपी अग्रवाल व आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक। बिना पास के दीपोत्सव स्थल पर नहीं मिलेगा प्रवेश।आज से ही होगी अयोध्या धाम की सीमा सील। हाईवे पर नहीं होगा प्रतिबंध।अयोध्या धाम के तरफ आने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर होगी सघन चेकिंग।झांकी रिहर्सल लेजर लाइट शो कलाकृति आदि की तैयारियों के चलते बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित। अयोध्या की सीमा पर चेकिंग अभियान बढ़ाने के निर्देश। आसपास के क्षेत्रों में गांव-गांव टीम भेजकर चेकिंग के निर्देश। संदिग्ध होने पर उसकी आईडी व दस्तावेजों की हो चेकिंग।
[02/11, 2:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

अयोध्या।

गीनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम रामपैड़ी पहुंची। रामपैड़ी पर एक साथ सात लाख 51 हजार दीपों को जलाने का विश्व कीर्तिमान बनाने की है योजना। 32 घाटों पर करीब नौ लाख दीप जलाने की तैयारी। अवध विश्वविद्यालय के 12 हजार स्वयसेवकों, विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी व कैडेट्स होंगे शामिल।
[02/11, 2:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *देव वैद्य धनवंतरी भगवान का पूजन अनंत शिखर में 2 बजे* ======================= अयोध्या। *चिकित्सा जगत के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा साकेत पुरी स्थित अनंत शिखर में 2 बजे की जाएगी जिसमें पत्रकार व शुभचिंतक आमंत्रित हैं। यह सूचना अनंत शिखर के प्रबंधक वैद्य आरपी पांडेय ने दिया है।*
[02/11, 2:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
शहर में पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी शैलेश पांडे ने किया पैदल मार्च। धनतेरस की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। दुकानदारों से मिलकर सुरक्षा से संबंधित दिए टिप्स।लोगों से की अपील भीड़ भाड़ वालों जगहों पर ना खड़ा करें वाहन।चौक क्षेत्र में भारी भीड़ होने के कारण किया गया है रूट डायवर्जन। धनतेरस की खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकले हैं लोग।एसएसपी शैलेश पांडे का दावा।सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को दिए गए है निर्देश।
[02/11, 2:10 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग।

अयोध्या।

साकेत महाविद्यालय से दीपोत्सव पर्व निकलने वाली 11 झांकियों की तैयारी पूरी। झांकियों की शोभायात्रा का शुरू होगा रिहर्सल। विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में झांकी के प्रदर्शन का होगा पूर्वाभ्यास। दीपोत्सव के दिन भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर आधारित 11 झांकियों का होगा प्रदर्शन।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*शराब पिलाकर जमीन गिरवी लेने वालों की शिकायत एसडीएम से*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में अराजकतत्वों द्वारा शराब पिलाकर जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पासिन पुरवा मजरे खण्डपिपरा गांव का है।जहां के निवासी राम खेलावन पुत्र बलकरन ने उपजिलाधिकारी रुदौली को शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे पुत्र को गांव के ही अमरनाथ व रामनाथ पुत्रगण बेकरू,राम कुशल पुत्र भूलावन व भगेलू पुत्र राम खेलावन शराब पिलाकर गांव के अमरनाथ व रामनाथ पुत्र गढ़ बेकारु,रामकुशल पुत्र भुलावन ने भगेलू पुत्र खेलावन को शराब पिलाकर खेलावन के नाम की अराज़ी 1बीघा खेत को प्रदीप कुमार पुत्र शत्रोहन ने मुबलिग 22300 ₹ में उक्त सभी लोगों ने गिरवी रखकर साथ शराब पीकर कुल धन राशि हजम कर लिया है।जब भुक्त भोगी अपने खेत में सरसो बोने गया तब उक्त विपक्षियों ने मना किया और कहा कि यह खेत गिरवी है।हमने तुम्हारे बेटे को पैसा देकर यह 1 बीघा खेत गिरवी रखा है।भुक्त होगी राम खेलावन ने सरसो खेत में बो दिया लेकिन जब सरसो की फसल जम आई तब उक्त लोगों ने बोई हुई और खेत मे जामी हुई फसल को जोतवा कर नष्ट करके उसी खेत में पुनः सरसो बो दिया।प्रार्थी ने जब उक्त खेत में सरसों को बोने से मना किया तो विपक्षी गणों ने प्रार्थी को ऐलानिया तौर पर धमकी देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ वरना जान से हाथ धो लोगे।प्रार्थी ने किसी तरह से जान बचाते हुए उक्त प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी रुदौली को शिकायती पत्र देकर उपरोक्त विपक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।इस प्रकरण के सम्बंध में एसडीएम स्वप्नील यादव ने बताया कि पटरंगा पुलिस को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया गया है।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*एआईएमआईएम ने त्रिपुरा में हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित सौंपा*

भेलसर(अयोध्या)आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन ने त्रिपुरा में हो रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी स्वप्नील यादव की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को सौंपा। एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शहनवाज शमीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सोमवार को पार्टी कार्यालय भेलसर से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगभग एक किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए रुदौली तहसील में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा में गुंडाराज कायम है और राज्य पूरी तरह से साम्प्रदायिक दंगों की आग में जल रहा है।जिसमें विभिन्न भगवा धारी संगठनों बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद,द्दारा एक सुनियोजित तरीके से मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों,दुकानों और मस्जिदों को लगातार निशाना बनाकर आग के हवाले किया जा रहा है और मुस्लिम समुदाय के लोगों पर लगातार इन गुंडों के द्दारा अत्याचार जारी है।त्रिपुरा की भाजपा सरकार वहां का पुलिस प्रशासन मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचार को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है।त्रिपुरा राज्य में मुस्लिमों पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार द्दारा मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा उनके घरों,दुकानों और इबादतगाहों की सुरक्षा सम्बन्धी किसी तरह का कोई कदम अभी तक नहीं उठाया गया है।इसी कारण भगवा संगठनों के अत्याचारियों के हौसले बुलंद हैं और इन भगवा संगठनों का मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने महामहिम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि त्रिपुरा राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार और केंद्र सरकार त्रिपुरा राज्य में मुस्लिम समुदाय पर हो रहे लगातार दंगों को रोकने में विफल साबित हो रही है।जिससे धर्म निर्पेक्ष देश भारत की छवि विश्व भर में धूमिल हो रही है त्रिपुरा राज्य के मुस्लिम समुदाय के लोगों में अपनी जानमाल की असुरक्षा की भावना व्याप्त है और लोग राज्य से पलायन करने को मजबूर हैं जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।ज्ञापन में महामहिम से त्रिपुरा राज्य में हो रहे मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार उनकी दुकानों,मकानों और इबादतगाहों पर लगातार हो रहे हमलों को न रोकपाने के इस गम्भीर मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर जवाब तलब किया जाना चाहिए।ज्ञापन में महामहिम महोदय से एआईएमआईएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर भगवाधारियों द्दारा किये जा रहे अत्याचार को अविलंब रोकने व तत्काल शांति व्यवस्था स्थापित करने व दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है जिससे मुल्क में अमन व शांति व्यवस्था पहले की तरह कायम हो सके।नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा है।इस मौके पर एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी,मुख्य महासचिव कफील,जिला सचिव मेहताब,मोहम्मद सफीर,मौलाना उबैदुल्लाह खान,जमशीर आलम,जिला सचिव फैजान,खालिद अहमद,यसीर अहमद,प्रताप,सैफुल हक,साद अख्तर,सगीर अहमद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

*मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन*

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में सोमवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम की अध्यक्षता सेक्टर सुपरवाइजर श्री मुन्नालाल लेखपाल ने की संचालन विद्दालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने किया।
मतदाता सूची कार्यक्रम में बूथ संख्या 216 की बीएलओ सीमा रानी,बूथ संख्या 217 की बीएलओ कांता देवी तथा बूथ संख्या 218 के बीएलओ अजय कुमार ने उपस्थित जन मानस को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई और प्रदर्शित की। प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने बताया की आगामी 7,13,21एवं 28 नवंबर को विद्यालय में नाम बढ़ाने और नाम काटने व शिफ्ट करने से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रारूप संख्या 6,7,8 पर सभी लोग कर सकते हैं।नवयुवक एवं युवती जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही है वह भी मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से अपना नाम शामिल करा ले।अंत में लेखपाल मुन्ना लाल ने मतदाता सूची प्रकाशन में आये हुए सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट*

*बुरका नसीन टप्पे बाज महिला 10 लाख की कीमत के 200 ग्राम सोने की चेन गयाब कर फरार*

भेलसर(अयोध्या)शहर के पुराना बाज़ार(कोठी)के सराफा बाजार में दीप ज्वेलर्स से रविवार की दोपहर बुरका नसीन टप्पे बाज महिला ने 10 लाख की कीमत के 200 ग्राम सोने की चेन गयाब कर फरार हो गई।सोमवार की शाम व्यपारी ने कोतवाली रूदौली में घटना का मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर प्रतिष्ठान के सीसी फुटेज देख कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहर के सर्राफा बाजार मोहल्ला पुराना बाजार निवासी दीप रस्तोगी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और घर एक ही परिसर में है।दीप रस्तोगी के मुताबिक रविवार की शाम मिलान में 200 ग्राम सोना कम मिला था।कल से 200 ग्राम सोने की जानकारी की जारही थी।सोमवार को सीसी फुटेज में लगभग 2 बजे नकाब पहन कर आई महिला 200 ग्राम सोने की चेन चुराती दिखी।महिला पहचान में नही आ रही है।घटना की सूचना सोमवार की शाम 7 बजे कोतवाली में दी है।कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि दीप रस्तोगी की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है।

*पर्दाफाश कराने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा*

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रुदौली नगर के संरक्षक दीप रस्तोगी ने घटना का पर्दाफाश कराने वाली पुलिस टीम को 1 लाख रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा की है।इस मौके पर नगर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल,नगर महामंत्री बृजेश वैश्य व अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*प्राथमिक शिक्षक संघ ने रुदौली ब्लॉक के 17 शिक्षकों को किया संघ की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काषित*

*शिक्षकों को गुमराह कर पुरानी पेंशन के आंदोलन को कमजोर करने का लगाया आरोप*

*ब्लॉक कार्यसमिति ने लिया निर्णय*

भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रुदौली ने बैठक कर ब्लॉक के 17 शिक्षकों की अनुशासनहीनता पर बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 वर्ष तक के लिए निष्काषित कर दिया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने कहा कि एक तरफ जहां प्राथमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर आंदोलित है और सफलता के करीब है तो वही दूसरी तरफ कुछ शिक्षकों ने संघीय नियमों के विपरीत पुरानी पेंशन के आंदोलन को कमजोर करने की दिशा में समानांतर संगठन बनाने का प्रयास किया है।इसलिए प्राथमिक शिक्षक संघ के संविधान के तहत उनको बाहर का रास्ता दिखाया गया है।ब्लॉक मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा है कि जिन शिक्षकों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया है उनमें आलोकेश रंजन वर्मा,अशोक यादव,अशोक वर्मा,फूलचन्द्र,अनुशील सिंह,राजेश कुमार पांडेय,जिलाजीत वर्मा,सुरेश मौर्या,इंद्रभान वर्मा,विवेक यादव,अशोक कुमार,दीपक वर्मा,बृजेश यादव,प्रदीप मौर्या,रमेश वर्मा,तरुण चन्द्र,फूलचन्द्र वर्मा शामिल हैं।इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।ब्लॉक कोषाध्यक्ष मो0 गयास ने कहा कि कतिपय लोगो ने विकासखंड में शिक्षकों को गुमराह कर गलत ढंग से सदस्य बनाने व सदस्यता शुल्क उसूलने का काम किया है।इसलिए संगठन ऐसे लोगो को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेगा।ब्लॉक कार्यसमिति की बैठक में संरक्षक नागेंद्र सिंह,अध्यक्ष अविनाश पांडेय,मंत्री सत्येन्द्र पाल सिंह,कोषाध्यक्ष मो0 गयास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सुरेश,संयुक्त मंत्री रामकृष्ण गुप्ता,उदय सिंह,दुर्गेश सोनी,मुइनुद्दीन कादरी,आत्माराम,वेदवती,रामपरी तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*नृत्य प्रतियोगिता में अनन्या गुप्ता रही प्रथम स्थान*

*नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को दिया पुरस्कार*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली के रावण मेला मैदान(करीमपुर)में भव्य दीपावली मेला का आयोजन आदर्श नगरपालिका रूदौली द्वारा किया जा रहा है। रविवार को नन्हे मुन्ने बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 20 बच्चो ने प्रतिभाग किया।
नृत्य प्रतियोगिता के जज आशीष शर्मा,शिव प्रकाश कसौधन व गुलाब कौशल रहे।सभी बच्चो ने एक से बढ़कर एक नृत्य किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या गुप्ता,द्वितीय पलक गुप्ता,तृतीय अनुभूति यज्ञ सैनी रही।प्रथम पुरस्कार विजेता अनन्या गुप्ता को नगर पालिका चेयरमैन जब्बार अली ने पुरस्कार दिया।कार्यक्रम में शेखर गुप्ता,शिवराम यज्ञ सैनी,शिव प्रकाश कसौधन,आशीष दाऊ,उमाशंकर कसौधन,राज कुमार सोनकर,विश्वनाथ तिवारी,आशीष शर्मा,सचिन कसौधन,अमित कौशल,नीरज द्विवेदी,सुरेंद्र प्रताप मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव वह मनीष कुमार आर्य ने किया।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ*

*संदिग्ध अवस्था में आग लगने से 22 बीघा गन्ने की फसल जली*

भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सैमसी में रविवार को अपरान्ह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से लगभग आधा दर्जन किसानों की लगभग 22 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।इस मामले में पीड़ित किसान ने गांव के ही एक व्यक्ति पर खेत में पराली जलाने के दौरान भड़की आग से गन्ने की फसल जलने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक सैदपुर चौकी क्षेत्र के सैमसी गांव में रविवार को अपराह्न गांव निवासी संबल सिंह के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई।तेज पछुआ हवा के चलने से आग ने विकराल रूप धारण करते हुए बगल के उदयराज सिंह,अर्जुन सिंह,लवकुश व अरविंद सिंह के गन्ने की फसल को भी अपने चपेट में लेे लिया।गुहार सुनकर आए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर घंटों बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक आग से संबल सिंह की 10 बीघा गन्ने की फसल,उदय राज सिंह 4 बीघा,लवकुश की 5 बीघा, सिंह की 2 बीघा व अरविंद सिंह लगभग 2 बीघा फसल आग की भेंट चढ़ गई।पता चला है कि गांव के ही एक किसान ने धान की फसल काटने के बाद खेत में पराली जलाई थी।तेज हवा के चलने से पराली की चिंगारी पास के गन्ने के खेत में जा गिरी और गन्ने की फसल जलने लगी।सैदपुर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*विधायक द्वारा फीता काटकर श्री टाटी बाबा बाल रामलीला का किया गया शुभारंभ*

*उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का रामलीला समिति सदस्य व ग्राम वासियों ने माला पहनाकर किया स्वागत*

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मुजफ्फरपुर में बाल कलाकारों द्वारा 1 नवंबर 2021 से 10 दिवसीय श्री टाटी बाबा बाल रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे लोकप्रिय विधायक रामचंद्र यादव का रामलीला समिति के बाल कलाकारों व ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।विधायक द्वारा फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया गया।विधायक ने ₹5000 सहयोग के रूप में समिति को दिया।
कार्यक्रम के प्रथम दिन पहुंच कर विधायक ने भगवान विष्णु को भोग लगाकर आरती की व उनसे आशीर्वाद लिया श्री टाटी बाबा देव स्थान पर माथा टेक उनसे भी आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम स्थल पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव ने भी आरती कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर उपस्थित रामलीला समिति के अध्यक्ष आदेश पाठक,उपाध्यक्ष अनिकेत पाठक,कोषाध्यक्ष आनंद पाठक,बाल कलाकार अरविंद कुमार,गोविंद कुमार,पिंटू शर्मा,अभिषेक कुमार,विपुल पाठक,दिवाकर मिश्रा,अमित मिश्रा,इंतजार अली,आयुष मिश्रा,अमन वर्मा,सहयोगियों उदय भान,उपाध्य शेर बहादुर,अक्कू मिश्रा,अभय राज वर्मा,लवकुश यादव,बबलू पांडे,सचिन शुक्ला, अंकित यादव,प्रेम रावत,मोनू यादव,रवि यादव,अतुल मिश्रा सहित तमाम संभ्रांत लोग एवं ग्रामवासीजन उपस्थित रहे।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*

*कैंप लगाकर 97 हजार बिल वसूल किया*

भेलसर(अयोध्या)एक मुश्त समाधान योजना के तहत पावर कार्पोरेशन कर्मियों ने सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर 45 ओटी एस कराकर लगभग 97 हजार बकाया बिल वसूल किया।
उपखंड अधिकारी रुदौली के निर्देश पर उपकेंद्र बाबा बाजार के अवर अभियंता श्रवण कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा क्षेत्र के मीरमऊ,महमूदमऊ,शेरपुर,नेवरा,रतन पुर,उमापुर,सैदपुर सहित अन्य कई गांवों में कैंप लगाकर 45 ओटी एस कराकर लगभग 97 हजार बकाया बिल जमा कराया।अवर अभियंता ने बताया कि इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक गांवों में दो दो कर्मियों की टीम गठित कर ग्राम सभा वार कैंप लगाकर लोगों को योजना के बारे में बताया जाता है।टीम के सदस्य समर बहादुर यादव व लाइन मैन संजय कुमार ने बताया कि गांवों में कैंप लगाकर बकायेदारों को सूचित कर बुलाया जाता है।सरकार द्वारा उनके बकाया बिल का सरचार्ज माफ किए जाने की जानकारी दी जाती है।
[02/11, 2:14 PM] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*रूदौली नगर से लापता दोनों छात्र बस्ती में मिले*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय से दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को लापता हो गए थे।उनके बस्ती में होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
किला चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि लापता हुए छात्र लुकमान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम जलीलपुर व वेदप्रताप पुत्र गोविंद कुमार निवासी मोहल्ला पूरे मियां को जनपद बस्ती के छावनी पुलिस ने बरामद कर लिया है।पुलिस की टीम दोनों छात्रों को लेने के लिए बस्ती जा रही हैं।दोनों छात्र क्यों भागे और कैसे बस्ती पहुंचे यह बाद में पता चलेगा।कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि स्कूल से फरार हुए दोनों छात्रों के आने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.