May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या02जनवरी24*पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ ने धरना देकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या02जनवरी24*पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ ने धरना देकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अब्दुल जब्बार

अयोध्या02जनवरी24*पूर्व अध्यक्ष से अभद्रता मामले में अधिवक्ताओ ने धरना देकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भेलसर(अयोध्या)बार एसोसिएशन रुदौली के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह से अभद्रता करने वाले थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों के स्थानांतरण की मांग पर कार्यवाही न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने धरना देकर उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित को ज्ञापन सौंपा।
रुदौली बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के साथ थाना बाबा बाजार के दो सिपाहियों पर अक्तूबर माह में अभद्रता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओ ने सिपाहियों के स्थानान्तरण के लिए कार्य बहिस्कार किया।अधिवक्ताओ की नाराज़गी के मद्देनजर सिपाहियों को मेला ड्यूटी अयोध्या में संबद्ध किया गया था।दो माह पहले मेला ड्यूटी से वापस थाना आने के बाद मामला फिर से गरमा गया।सिपाहियों के स्थानान्तरण की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के आम सदन की बैठक में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया।दो माह से अधिवक्ता लगातार हड़ताल पर है।कार्यवाही न होने पर आक्रोशित होकर मंगलवार से अधिवक्ताओं ने अनवरत धरना आरम्भ कर दिया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।अध्यक्ष व महामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि आरोपी पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण रुदौली सर्किल से बाहर नहीं होता है तो तहसील रुदौली के अधिवक्ता सड़क जाम,अनवरत धरना प्रदर्शन व रजिस्ट्री ऑफिस व तहसील रुदौली के कार्यों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने को बाध्य होंगे।उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को भेजा जा रहा है।इस मौके पर अध्यक्ष हरिनारायण यादव, महामंत्री संतोष पांडे,पूर्व अध्यक्ष इंद्रसेन मिश्रा,अफसर रज़ा रिज़वी,चौधरी अजीमुद्दीन,साहब शरण वर्मा,गयाशंकर कश्यप, विनोद कुमार लोधी,राम भोला तिवारी,अनिल कुमार मिश्र,मो0 आमिर खान,कमरुद्दीन,वेद तिवारी,गोरखनाथ तिवारी,ओम प्रकाश,रियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।

About The Author