अब्दुल जब्बार
अयोध्या02अप्रैल24*पुलिस 55 ग्राम मार्फीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को नगरा माइनर मोड़ के पास से 55 ग्राम अवैध मारफीन के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी एवं नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगरा माइनर मोड़ के पास एक अभियुक्त 55 ग्राम मार्किंग के साथ कहीं जाने की फ्रॉक में है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक हरिकेश कुमार,हेड कांस्टेबल मंसाराम यादव व कांस्टेबल विशाल यादव के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर अभियुक्त फुरकान अहमद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नबीपुर को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही की जा रही है
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक