अयोध्या01मई*सरयू नदी में हादसों का सिलसिला बरकरार
आज फिर बिहार के रहने वाला एक युवक डूबा सरयू नदी में* परिवार के संग अयोध्या घूमने आए आया था युवक।नहाते वक्त गहरे पानी में जाने की वजह से हुआ हादसा। लक्ष्मण किला घाट पर हुयी दुर्घटना। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय नागरिक और जल पुलिस की टीम ने पानी से निकाला युवक को। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।अजय गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी बिहार 20 वर्ष के रूप में हुई पहचान।अयोध्या कोतवाली के लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*