July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या01फरवरी24*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 26-01-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अयोध्या01फरवरी24*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 26-01-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

अब्दुल जब्बार

अयोध्या01फरवरी24*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 26-01-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान

कृषकों में खुशी की लहर

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में घोषित गन्ना मूल्य की दर से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.63 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 01-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है।
चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023 गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं।इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े।साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.