अब्दुल जब्बार
अयोध्या01अप्रैल25*मंदिर, मस्जिद, स्कूल से कुछ दूरी पर शराब का ठेका संचालित,आम जनमानस में भारी आक्रोश
शराब की थैली गिलास व अंडे के छिलके उड़ कर पहुंच रहे मंदिर प्रांगण व कालोनी तक
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका परिषद रुदौली के वार्ड संख्या 17 महात्मा गॉंधी वार्ड का मामला प्रकाश में आया है। जहांपर संचालित देशी शराब की दुकान मां काली के मंदिर से महज 25 मीटर की दूरी पर है वही कुछ दूरी पर मस्जिद व स्कूल भी पड़ता है। नवरात्रि को देखते हुए व नियम के अनुसार किसी भी मंदिर,मस्जिद व स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर शराब मीट अंडा मांस की होने चाहिए लेकिन यह पर मंदिर महज कुछ दूरी पर शराब का ठेका व अंडे की दुकान संचालित है जहां से शराब की थैली व गिलास उड़कर मंदिर प्रांगण के अंदर तक पहुंच जाता है। जिसको लेकर वार्ड वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला रहा है।वार्ड वासियों ने डी एम, एसडीएम व स्थानीय विधायक को लिखित शिकायत कर शराब के ठेके को हटवाए जाने की मांग की है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि लोग दारू पीकर दारू के जूठे गिलास को मंदिर के सामने फेकते है फिर वही गिलास तेज हवा के चलते उड़ कर मंदिर में जाता है नशेड़ियों की वजह से मोहल्ले में आए दिन गली गलौच व अन्य समस्याएं बनी रहती है। जिससे आम दिनों में भी भक्तों को मंदिर आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और तो और शराब के नशे में शराबी अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे महिला भक्तों व मंदिर के आस पास रहने वालों को काफी मुसीबतों का सामना करना पडता है।शिकायती पत्र में प्रशासन से मांग की गई है कि ठेका कही अन्य स्थानांतरित किया जाए।
More Stories
उन्नाव16अक्टूबर25*जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्लागंज में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ!
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 16 अक्टूबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार *