अब्दुल जब्बार
अयोध्या01अप्रैल24*सीएचसी रुदौली में संचारी रोग से बचाव हेतु दिलाई गई शपथ
भेलसर(अयोध्या)संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पर किया गया। इस अभियान से जुड़े कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व का पालन करने की शपथ सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बरनवाल द्दारा दिलाई गई।
डाक्टर मदन बरनवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे एक अप्रैल से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो चुकी है।इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में उपस्थित समस्त चिकत्सको,स्टॉफ नर्सो,वार्ड बॉय सहित सभी कर्मचारियों ने संचारी रोग से निपटने हेतु शपथ लिया कि हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा परिवार और समाज इन रोगों से मुक्त रहें।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर मदन बरनवाल ने बताया कि संचारी रोगों से बचने के लिए कई उपाय हैं जिसे लोग अमल में लाकर इनसे अपना और समाज का बचाव कर सकते हैं
जैसे कि दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगवाएं एंव नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करें।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…