May 2, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या01अगस्त*हक पाना है तो होना होगा एकजुट- प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता

अयोध्या01अगस्त*हक पाना है तो होना होगा एकजुट- प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता

अयोध्या01अगस्त*हक पाना है तो होना होगा एकजुट- प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता
:कसौंधन समाज महबूबगंज के कृष्ण कुमाकर कसौंधन अध्यक्ष व रामजन्म कसौंधन महामंत्री व पत्रकार शिवम गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित
महबूबगंज।
अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा की एक बैठक महबूबगंज बाजार स्थित एक निजी संस्थान में हुई जिसकी अध्यक्षता गोसाईगंज के नगर अध्यक्ष विजय कसौंधन ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कसौंधन समाज के उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन गोपाल जी,राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौंधन,राष्ट्रीय मंत्री रामजी कसौंधन व,प्रांतीय मीडिया प्रभारी रामकृष्ण गुप्ता रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगणों ने कसौंधन समाज के गोत्र प्रवर्तक महर्षि कश्यप जी का माल्यार्पण व पूजन से हुआ।
सामाजिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कसौंधन समाज अपनी अपेक्षित भागीदारी नही प्राप्त कर पाया है और इसका मुख्य कारण कसौंधन समाज का कई गुटों में बंटा होना है।इसलिए यदि सामाजिक,राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करनी है तो कसौंधन समाज को एकजुट होना होगा।उन्होंने प्रदेश में कसौंधन समाज का पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र निर्गत कराना अपना मुख्य एजेंडा बताया।
मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे प्रांतीय प्रवक्ता रामकृष्ण गुप्ता ने समाज के लोगो को सांगठनिक पाठ पढ़ाया और कहा कि हमें अपनी संख्याबल के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए।उन्होंने कसौंधन सामाज के युवाओं का विशेष तौर पर आवाहन करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है और शिक्षित युवा जब समाज की राजनीति से जुड़ेगा तब निश्चित रूप से कसौंधन समाज सशक्त होगा।
राष्ट्रीय महामंत्री बृजकिशोर कसौंधन ने अखिल भारतवर्षीय कसौंधन वैश्य महासभा की रीतियों नीतियों से लोगो को परिचित कराया व ज्यादा से ज्यादा लोगो को संस्था से जुड़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन मण्डल महामंत्री हेमन्त कसौंधन ने व आभार सम्बोधन राष्ट्रीय संरक्षक शत्रुघ्न लाल कसौंधन ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान हाल ही के पंचायत चुनावों में कसौंधन समाज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मान प्रदेश प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मण्डल महामंत्री हेमन्त कसौंधन ने स्थानीय कार्यकारिणी की घोषणा सर्व सम्मति से की जिनमें कृष्ण कुमार कसौंधन को अध्यक्ष,राम जन्म कसौंधन को महामंत्री,राजकुमार गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पत्रकार शिवम गुप्ता को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।गठन के उपरांत स्थानीय इकाई की राष्ट्रीय महासभा से सम्बद्धता कराई गई व मनोनीत पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गयी तथा उन्हें एक सप्ताह में पूरी कार्यकारिणी गठन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा गोसाईंगंज के नगर अध्यक्ष विजय कसौंधन, मण्डल महामंत्री हेमन्त कसौंधन, युवा कसौंधन के अध्यक्ष रामेश्वर कसौंधन विष्णु प्रसाद कसौधन, विनोद कुमार कसौधन, रमाशंकर कसौधन, सुरेंद्र कसौधान, राहुल कसौधान, रजनीश कसौधान आदि लोग उपस्थित रहे i

About The Author