January 23, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर...

अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…

अयोध्या 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबर…

[12/3, 9:57 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*कम्पोजिट विद्यालय गनौली में ब्लॉक स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता सम्पन्न*

*आयोजित प्रतियोगिता में 32 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया*

भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के कंपोजिट विद्यालय गनौली में ब्लॉक तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई।आयोजित प्रतियोगिता में 32 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गनौली के ग्राम प्रधान बलभद्र यादव ने किया। कार्यक्रम में सुलेख,चित्रकला,कुर्सी दौड़ ,रस्साकसी ,वस्तुओं को छूकर पहचानना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम द्वारा प्रथम स्थान पर रहे तीन बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कई प्रेरक प्रसंगो द्वारा दिव्यांग बच्चों को जीवन में कभी भी निराश न होनेऔर सदा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में गुड़िया सिंह,राजेश गिरी, कुंवर आनंद सिंह,अनूप तिवारी,सुजाता चौरसिया, सरिता,अमरेन्द्र प्रताप सिंह,ताजदार,श्यामलाल, अर्चना, प्रियंका और अभिभावकों के साथ ही विशेष शिक्षक रुदौली रविन्द्र प्रजापति,अशोक कुमार,विकास खण्ड मवई से सुनील कुमार,संत बहादुर, आनंद कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल तिलक राम ने किया।
[12/3, 9:58 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुदस्सिर हुसैन*

*रुश्दी मियां के तूफ़ानी दौरों से रुदौली का सियासी पारा गर्म*

*जनता का अभूतपूर्व समर्थन सपा की 2027 में बढ़त का संकेत*

भेलसर(अयोध्या)समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री/विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां इन दिनों लगातार रुदौली विधान सभा क्षेत्र के दौरे कर S.I.R फॉर्म भरने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और समय पर फॉर्म भरकर B.L.O के पास जमा करने की बात कह रहे हैं। रुश्दी मियां के क्षेत्र भ्रमण की रफ्तार और हर कार्यक्रम में उमड़ रही भारी भीड़ ने स्थानीय राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। यही नहीं शीत के समय रुदौली का सियासी पारा गर्म है।
रुश्दी मियां के तूफानी दौरों ने विपक्षी खेमे की बेचैनी बढ़ा दी है। रुश्दी मियां अपने दौरे के दौरान गांव–गांव जाकर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं,S.I.R की जानकारी भी दे रहे हैं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं।
क्षेत्र के बुजुर्ग हों या महिलाएँ हों या युवा हर वर्ग में उनके प्रति उत्साह और भरोसा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। विशेष रूप से युवाओं में रुश्दी मियां की लोकप्रियता सर चढ़ कर दिखाई दे रही है। लोगों का कहना है कि रात हो या दिन युवाओं की भीड़ रुश्दी मियां से मुलाकात कर सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती हैं। लेकिन नेता भी ऐसा की किसी को मायूस नहीं होने देता। समय चाहे कितना क्यों न लगे।
जनता से मिल रहा यह अपार जनसमर्थन साफ संकेत दे रहा है कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में रुदौली सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत का रास्ता पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुका है।राजनीतिक पंडितों का मानना है कि जिस तरीके से रुश्दी मियां जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं,उनकी सक्रियता और उनकी सरलता इस बार 2027 में रुदौली विधान सभा में साइकिल की जीत होगी।
रुदौली में इन दिनों चर्चा का केंद्र सिर्फ एक ही ,नाम है,सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां,जिनकी लोकप्रियता लगातार नए आयाम छू रही है। एक खास मुलाकात में जनमोर्चा दैनिक हिंदी समाचार पत्र संवाददाता से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि रुदौली की जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के बताए हुए रास्ते पर चल कर हमेशा रुदौली की जनता की सेवा करता रहूंगा।
[12/3, 1:00 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ बिग ब्रेकिंग*

*लखनऊ में लूट के लिए महिला बुजुर्ग की गला काटकर हत्या*

_राजधानी लखनऊ शहर में रहने के लिए लोग सपना देखते हैं सबसे सुरक्षित है शहर है लेकिन नहीं आप गलत सोच रहे हैं_

_शहर में स्नैचिंग से लेकर चोरी से लेकर गला काट कर हत्या तक हो जा रही है लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में ताजा मामला है जानकीपुरम थाना क्षेत्र के यशोदपुरम सेक्टर आई में मृतका की पहचान 74 वर्षीय नीलम श्रीवास्तव के रूप में हुई है_

*वह घर में अकेले रहती थी पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक की फुटेज मिली है पुलिस उसकी जांच कर रही है*

*उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर नहीं होता है पालन शहर में*

*योगी सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन नहीं जमीनी स्तर पर शून्य यह हम नहीं कह रहे हैं ये हर रोज राजधानी लखनऊ में हो रहे अपराध*

*अपराधों को रोकने में नाकाम दिख रही है लखनऊ पुलिस*

_जगह-जगह देर रात तक शराब की दुकान खुलने से लेकर
जगह जगह पान मसाले की तरह मादक पदार्थ बिकना गली मोहल्लों में सट्टा बाजार सजना रात में जुआ बाजी
रात भर लखनऊ के तमाम इलाकों में अराजक तत्वों का झुंड रात भर दुकान खुलने इन सभी चीजों के वजह से लखनऊ में कांड पर कांड हो रहे हैं लखनऊ कमिश्नर सर को ध्यान देने की आवश्यकता है_

*समीर नक़वी*✍️✍️

Taza Khabar