June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 20 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: *DM की नाराजगी पर दर्ज हुई FIR*

अयोध्या

अवैध रूप से चकमार्ग कब्जा करने पर दर्ज हुआ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का मुकदमा। कोतवाली रुदौली में दर्ज हुआ मुकदमा। ग्रामीण राजकरण की तहरीर पर स्वामीनाथ सहित 5 पर दर्ज हुआ मुकदमा। नदियापार कस्बा रुदौली का रहने वाला है वादी राजकरण। सोफियाना रुदौली का रहने वाला है आरोपी स्वामीनाथ।
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: अयोध्या
मकान मालिक से बिना पूछे मकान किराए पर देने पर हुई जमकर गाली गलौज। मकान मालिक तथा किराए पर मकान देने वाले के बीच में हुई गाली गलौज। मकान मालिक राजेश अग्रवाल की तहरीर पर किराए पर मकान देने वाले विजय अग्रवाल सहित 3 पर कोतवाली नगर में दर्ज हुआ मुकदमा। थाना मड़ियांव लखनऊ के रहने वाले हैं सभी आरोपी। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती बाग फैजाबाद में है मकान।
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता की प्रेसवार्ता
अयोध्या।
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने साढे 4 साल के कार्यकाल का पेश किया रिपोर्ट कार्ड। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का बयान।अयोध्या में लगने वाले भगवान श्रीराम की 252 मीटर की प्रतिमा पर बोले विधायक। अभी तक नहीं हो पाया जमीन का अधिग्रहण।अयोध्या में शुरू हो चुका है भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण।अयोध्या में आई कई योजनाएं जिसकी वजह से भगवान श्रीराम की मूर्ति योजना में हो रही है देरी।अयोध्या में इस बार साढ़े सात लाख दिए जलाकर मनाया जाएगा ऐतिहासिक दीपोत्सव।योजना है 9 लाख दिए जलाने की।जब पहला दीपोत्सव मनाया गया तो पूरे प्रदेश से दीपों की की गई व्यवस्था।माटी कला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति समाज मुहैया करा रहा है मिट्टी के दिए। कुम्हारों को दिए गए इलेक्ट्रिक चाक।दीपोत्सव के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा व अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का हो सकता है लोकार्पण।कई योजनाओं का होगा शिलान्यास। दशरथ समाधि व सूर्य कुंड का हो रहा कायाकल्प। सूर्य कुंड के लिए मिल चुका है 24 करोड़ रुपये। सरकार के मंशा के अनुरूप बैसिंग गौशाला में नहीं हुआ कार्य।गौशाला के लिए बैसिंग गांव में 108 बीघे दी गई थी जमीन। कार्यदायी संस्था पर नगर निगम निगम ने की है कार्रवाई-वेद प्रकाश गुप्ता
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: 48 घंटे बीतने पर भी पुलिस लुटेरे को पकड़ने में नाकाम

 

राकेश सिंह
अयोध्या
अयोध्या। दिनदहाड़े लूट की घटना को पुलिस ने किया चोरी में तब्दील। 48 घंटे बीतने को है लेकिन पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम, दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक के अंदर ही लूट की घटना को दिया अंजाम। मामला शनिवार की दोपहर का है। कोतवाली नगर के सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में औद्योगिक क्षेत्र के राधिका डेयरी के मैनेजर महेश पांडे दो लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने गए थे, मैनेजर बैंक के अंदर रुपया जमा करने के लिए बाउचर भर रहा था तभी एक बदमाश मैनेजर का रुपए से भरा बैग लेकर भागा, मौके पर मैनेजर ने पीछा किया लेकिन बदमाश रफूचक्कर हो गए, इस दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड भी बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रहे। घटनास्थल पर पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने तीनों सुरक्षा गार्ड को सस्पेंड करके लुटेरों को पकड़ने के दिये थे निर्देश। फिलहाल पुलिस सीसी टीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की गिरफ्तारी में लगी है लेकिन 2 दिन बीतने को है अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। राधिका डेयरी के मैनेजर पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि पुलिस ने लूट की घटना को चोरी की घटना में तब्दील कर दिया है। वही राधिका डेयरी के मैनेजर सहित औद्योगिक क्षेत्र के कई लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सोमवार को इस मामले को लेकर मुलाकात की, इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने एक हफ्ते में लुटेरे को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: पंजाब।
*पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।*
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: कन्नौज

यूपी सरकार के साडे चार साल होने पर

रिपोर्ट कार्ड देते बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक फंसे

जनपद में किसानों के लिए क्या कुछ किया गया

सवाल पर हक पकाते दिखे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक

अपने ही ग्रह जनपद में किसानों के लिए क्या-क्या किया नहीं

बता पाए सुब्रत पाठक इधर-उधर कागजों के पन्ने पलटते रहे

सुब्रत पाठक,सपा ने ली चुटकी अगर कुछ किया होता किसानों के लिए तो तो देते जवाब।
[9/20, 5:03 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़ ।

उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान ।

महंगाई पर बीजेपी सांसद का अजीबो गरीब बयान ।

किस महंगाई की बात कर रहे हो- साक्षी महाराज ।

जनता भी तो बढ़ी है- साक्षी महाराज ।

आपको तेल महंगा दिखाई दे रहा है, सब्जी-दाल महंगी दिखाई दे रही है- साक्षी महाराज ।

मीट की दुकान पर खड़े रहते हैं उनसे पूछा महंगा हो गया है- साक्षी महाराज ।

शराब की दुकान पर पूछा महंगा हो गया है नहीं पूछते ना- साक्षी महाराज ।

शराब की दुकान पर लंबी लाइन लगती है कभी पूछा महंगी हो गई की नहीं- साक्षी महाराज ।

हमारे आपके पैसे के सहयोग से ही देश नई ऊँचाईयों पर पहुंच रहा है- साक्षी महाराज ।

उन्नाव से बीजेपी सांसद हैं साक्षी महाराज ।
[9/20, 6:36 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग।

अयोध्या।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज पर भ्रष्टाचार का आरोप।स्थानान्तरण के बाद धनराशि निकालने का आरोप।प्रशिक्षण की धनराशि वापसी से जुड़ा है मामला।भ्रष्टाचार से जुड़े के मामलों को दबाने के लिए संबंधित फाइलों को खंड शिक्षा अधिकारी पर अपने पास रखने का आरोप।खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज संजय गुप्त लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप।शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी , बीएसए व डायट प्राचार्य समेत शिक्षा विभाग की उच्च अधिकारियों को लिखा पत्र। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग। शिकायतकर्ता अमरनाथ यादव ने कहा।खंड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्त नवंबर 2020 में बीकापुर व हैरिंग्टनगंज विकासखंड में थे तैनात।प्रशिक्षण के समय शिकायतकर्ता की फर्म ने एक माह से अधिक समय के लिए किराए पर उपलब्ध कराया था जनरेटर। शिक्षा विभाग में अब तक नहीं किया किराए का भुगतान।
[9/20, 6:36 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

जाली नोटों की तस्करी में मालदा से मुमताज बेगम अरेस्ट

यूपी STF ने 50 हजार का इनाम किया था घोषित

पश्चिम बंगाल के मालदा से मुमताज बेगम गिरफ्तार

जाली नोटों की अंतरराष्ट्रीय गिरोह की सरगना मुमताज।

आगरा से 2 लड़के जाली नोटों के साथ अरेस्ट हुए थे

पश्चिम बंगाल से यूपी,एनसीआर,हरियाणा में सप्लाई थी।
[9/20, 9:13 PM] +91 94155 29848: *सीतापुर बड़ी ब्रेकिंग*

सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा सांसद आजम खान से पूछताछ करने ED की टीम पहुंची सीतापुर कारागार।

दो सदस्यीय टीम पहुंची सीतापुर जिला कारागार ।

सीतापुर जिला कारागार में सांसद आजम खां है कैद

भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कारागार परिसर छावनी में हुआ तब्दील।

जिला कारागार के बाहर रामपुर सांसद आजम खां की पत्नी रामपुर विधायक तंजीम फातिमा भी है मौजूद।

पति से मिलने के लिए रामपुर से आई हैं तंज़ीम फातिमा।
[9/20, 9:13 PM] +91 94155 29848: *अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन*

प्रयागराज।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। महंत नरेन्द्र ‍गिरि का यहां बाघंबरी अखाड़े में निधन हुआ। हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महंत नरेन्द्र गिरि की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे साजिश हो सकती है। इस बीच, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

शिष्य आनंद गिरि से हुआ था विवाद : उल्लेखनीय है कि संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था।

उस समय आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा बाघंबरी मठ की गद्दी के पदाधिकारी पद से हटा दिया गया था। हालांकि बाद में खबर आई थी कि दोनों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है।
[9/20, 9:13 PM] +91 94155 29848: *अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन*

प्रयागराज।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। महंत नरेन्द्र ‍गिरि का यहां बाघंबरी अखाड़े में शव फंदे से लटका मिला। हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक महंत नरेन्द्र गिरि की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस घटनास्‍थल पर पहुंच गई है। पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने कहा कि नरेन्द्र गिरि की मौत के पीछे साजिश हो सकती है। इस बीच, यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

शिष्य आनंद गिरि से हुआ था विवाद : उल्लेखनीय है कि संगम तट स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत स्वामी नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहा था।

उस समय आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद तथा बाघंबरी मठ की गद्दी के पदाधिकारी पद से हटा दिया गया था। हालांकि बाद में खबर आई थी कि दोनों के बीच चल रहा विवाद सुलझ गया है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.