January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 15 अगस्त *गुड़िया पीटने को लेकर हुए विवाद में 17 लोगो का हुआ चालान*

अयोध्या 15 अगस्त *गुड़िया पीटने को लेकर हुए विवाद में 17 लोगो का हुआ चालान*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*

अयोध्या 15 अगस्त *गुड़िया पीटने को लेकर हुए विवाद में 17 लोगो का हुआ चालान*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के बजौली मजरे सरैठा गांव में शुक्रवार को गुड़िया पीटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।शनिवार को दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष के 4 लोग व दूसरे पक्ष के 13 लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया है।
हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा गुड़िया पीटने को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दोनों पक्षों के जिन 17 लोगों का शांति भंग की आशंका में धारा 151 के तहत चालान किया गया है उनमें प्रथम पक्ष के वीर सिंह पुत्र भैरव बक्स सिंह,गुरुचरण पुत्र राम सजीवन,अखिलेश पुत्र राजपाल,सतीश कुमार पुत्र राम नेवल ग्राम बजौली मजरे सरैठा निवासी व दूसरे पक्ष के राम प्रताप पुत्र राम अभिलाष,सर्वजीत पुत्र तिलई,फूल चंद्र पुत्र सहजराम,शिव सरन पुत्र खिरोधन,हनुमान पुत्र लोधे,मलखान पुत्र विक्रम,द्रिक पाल पुत्र राम चन्द्र,राम बली पुत्र राम तीरथ,सूरज पाल पुत्र माता प्रसाद,सोहन लाल पुत्र सहज राम,जगजीवन पुत्र मेवालाल,मुन्ना पुत्र राम अभिलाख व रमेश पुत्र छब्बू लाल निवासीगण ग्राम बजौली मजरे सरैठा शामिल हैं।

Taza Khabar