December 4, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 14 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 14 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: लखनऊ

कानपुर वायरल वीडियो पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का लिया संज्ञान

चेयरमैन ने जताई घटना पर सख्त नाराज़गी

कानपुर नगर पुलिस आयुक्त से किया जवाब तलब

पीड़ित के साथ अराजक तत्वों ने की मार- पीट: आयोग

पीड़ित से जबरन नारे लगवाए गए: आयोग

छोटी बच्ची पिता के लिए प्रार्थना करती रही: आयोग

पुलिस की मौजूदगी में युवक को मारा गया: आयोग

तत्काल दोषियों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करें: आयोग

प्रकरण के दोषियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करें: आयोग

पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करी जाए: आयोग

तीन दिन में आयोग ने कारवाई कर मांगी रिपोर्ट
[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर।

माफिया मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्ति ज़ब्त करेगी ईडी।

दोनों माफियाओं से जुड़े मामलों में तेज़ी लाई ईडी।
कई जिलों में इन माफियाओं की संपत्ति खंगाल रही ईडी।
जल्द ही इन संपत्तियों को अटैच कर सकती है ईडी।
[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

 

एसएसपी शैलेश पांडे की प्रेसवार्ता।
अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था शिक्षक पवन मौर्या।
अयोध्या।
शव मिलने के बाद 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा। शिक्षक पवन मौर्या की हुई थी हत्या। हत्या कर शव को फेंका गया था नहर में।अवैध संबंधों के चलते हुई शिक्षक पवन मौर्या की हत्या।थाना रौनाही के अंबरपुर निवासी राजेश मौर्या का मृतक शिक्षक की पत्नी से था अवैध संबंध। अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था शिक्षक पवन मौर्या। राजेश मौर्या ने शिक्षक पवन मौर्या की हत्या करने के लिए चार और लोगों को किया शामिल।स्कॉर्पियो से अपरहण कर क्रिकेट के बैट से मारकर की हत्या। शव को फेंका नहर में। हेलमेट और स्कूटी छोड़ी गद्दोपुर नहर के पास। कैंट पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो को किया गिरफ्तार।आला कत्ल व स्कारपियो गाड़ी भी बरामद। थाना पुराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला था शिक्षक का शव।
[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: *0-कागजो मे मिला पट्टा जमीनी स्तर पर तहसील न दिला सका 12 साल बाद भी कब्जा*
*0-कब्जा पाने के लिए काट रहे हैंतहसील के चक्कर! तहसील प्रशासन साधे है मौन इसका जिम्मेदार है कौन*
*0-सोहावल तहसील कर्मियो की लापरवाही के कारण बारह साल बाद भी पट्टा धारको को नही मिली जमीन*
सोहावल- अयोध्या
सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रौनाही निवासी अजय साहू विजय साहू बजरंग राजू अरविंद विश्वनाथ सहित भूमिहीनो को शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन के निर्देश पर लगभग दस लोगो को तहसील प्रशासन द्वारा पट्टा 2008मे दिया गया।पट्टे की भूमि पाने के लिए सभी अभ्यर्थी तहसील प्रशासन राजस्व निरीक्षक के दफ्तर के चक्कर काट रहे है।लेकिन कामयाबी नही मिलने पर महज दफ्तर के कागजो तक पट्टे की प्रक्रिया बनकर रह गयी है।बारह साल बाद भूमि नही मिलने पर लोगो मे आक्रोश बना हुआ है।
[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: *ग्राम पंचायत अधिकारियों के कलस्टर युक्त नये नियमों में जमकर हुआ खेल*

सोहावल अयोध्या
0 ग्राम पंचायत अधिकारियों के कल हुए ट्रांसफर में जमकर खेला गया खेल

0 किसी को 2 गांव तो किसी सेक्रेटरी को मिला 8 गांव
विकासखंड सोहावल के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामपंचायतों में 20 हज़ार से ज़्यादा आबादी वाले प्रति गाँव में एक ग्रामपंचायत अधिकारी का कलस्टर युक्त नये नियमों के साथ नियुक्ति का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया है। परंतु कुछ लोगों की आपसी मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति में जमकर खेल होने का मामला सामने आया है। आलम यह है कि किसी को भारी भरकम आबादी वाले 4-5 गाँव मिले तो किसी को छोटी आबादी वाले सिर्फ़ एक या दो गाँव मिले। अब अधिकारियों की यह नियुक्ति किस मानक के आधार पर की गई यह तो।समझ से परे है ही साथ ही साथ विभाग में अंतर्द्वंद की स्थिति बनी हुई है। ग्रामसभा के आधार पर नियुक्त प्रति अधिकारियों के नाम व विवरण इस प्रकार हैं। 1. अरथर, सोखावां, पण्डितपुर में तैनात सचिव स्नेहलता 2.लहरापुर, शेखपुर जाफ़र, गोपीनाथपुर, कपासी, ठेउंगा में तैनात।सचिव आदेश चौधरी 3. मोइयाकपूर पुर, चिर्रा मोहम्मदपुर में तैनात सचिव श्रीमती ज्योति यादव 4. देवराकोट सरायनामू, रहीमपुर बदौली में तैनात सचिव श्रीमती अर्चना शर्मा 5. हाजीपुर बरसेंडी में तैनात सचिव पंकज मिश्रा 6. जगनपुर, भिटौरा, कोला, रसूलपुर सकरवाल में तैनात सचिव गुंजन पाण्डेय 7. गोंड़वा, सिहैता लोहानी, देवई,करेरू, कोटडीह सैरैया में तैनात सचिव घनश्याम वर्मा, दक्षिणपारा, बैदरापुर, रामपुर ग्रंट, टंडवा, कुंदुर्खाखुर्द में तैनात सचिव सुशील कुमार पाण्डेय 8. महोली, हरीबन्धनपुर, इस्माइल नगर सिंहोरा में तैनात सचिव गुंजन पाण्डेय 9. मंजनावाँ, गौरा बभनान, सुरवारी, अगेथुआ में तैनात सचिव वैभव पाण्डेय 10. मग़लसी, इब्राहिमपुर दिवली में तैनात सचिव नरेश शुक्ला 11. मीरपुर काँटा, इब्राहिमपुर कंदई,बभनियावां में तैनात सचिव संपूर्णानंद 12. मुस्तफाबाद डेरामूसी में तैनात सचिव पंकज मिश्रा 13. पिलखावां, कलाफ़रपुर में तैनात सचिव घनश्याम वर्मा 14. पिरखौली, सारंगापुर में तैनात सचिव महानुभाव मिश्रा 15. बरईकला, रामनगर धौरहरा, सीवार में तैनात सचिव सुशीला 16. रौनाही,धन्नीपुर में तैनात सचिव नरेश शुक्ला 17. सनाहा, लखौरी, तहसीनपुर, दिनकरपुर, परानापुर में तैनात सचिव कुलदीप आदि हैं।
[8/14, 9:03 AM] +91 94155 29848: प्रेस नोट दिनांक 13.08.2021 थाना कैण्ट जनपद अयोध्या
*अध्यापक पवन मौर्या के हत्या का खुलासा, मुख्य अभियुक्त सहित पाँच गिरफ्तार*

श्री शैलेष कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा अपराध नियत्रंण एवं अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल एवं तत्कालिन प्रभारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी (CO CITY) के कुशल प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह मय हमराही टीम SSI ओम प्रकाश यादव उ0नि शिवानन्द यादव उ0नि0 स्वतंत्र मौर्य हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज मय टीम द्वारा आज दिनांक 13.08.2021 को मु0अ0सं0 314/2021 धारा 364/120बी/34/302/201 भा0द0वि0 से सम्बन्धित मृतक अध्यापक पवन कुमार मौर्या की हत्या में वांछित अभियुक्त राजेश मौर्या पुत्र जुग्गी लाल मौर्य को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त राजेश मौर्या का मृतक पवन मौर्य की पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसकी जानकारी मृतक पवन मौर्य को होने के उपरान्त अभियुक्त राजेश मौर्य को मृतक पवन मौर्य द्वारा बार बार मना किया गया था जिससे तंग आकर अभियुक्त 1. राजेश मौर्य ने अपने साथी 2. अखिलेश दूबे पुत्र प्रमोद दूबे 3. शिवनाथ यादव उर्फ भूल्लूर पुत्र स्व0 रामदुलारे 4. मनोज कुमार कोरी पुत्र नन्हू कोरी 5. संतोष यादव पुत्र हरिराम यादव के साथ मिलकर योजनाबध्द तरीके से गाड़ी न0 UP42Y0101 स्कार्पियो से अपहरण करके एक्सीडेन्ट का रूप देने के लिये मृतक पवन मौर्य को क्रिकेट बैट से मार मार कर अधमरा कर नहर मे फेक दिया तथा स्कूटी एवं हेलमेट को गद्दौपुर/जगदीशपुर नहर पुलिया के बीच मे गिरा दिया गया था जिससे यह प्रतित हो की यह एक्सीडेंट है। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से सभी अभियुक्तगण को उपरोक्त स्कार्पियो गाड़ी सहित गद्दौपुर नहर पुल थाना कैण्ट जनपद अयोध्या के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1.राजेश मौर्य पुत्र जुग्गी लाल मौर्या नि0 अम्बरपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2.अखिलेश दूबे पुत्र प्रमोद दूबे नि0 तुलादूबे का पुरवा ग्राम सारी थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या
3.शिवनाथ यादव उर्फ भूल्लूर पुत्र स्व0 रामदुलारे नि0 भभवा साखू पारा थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या
4.मनोज कुमार कोरी पुत्र नन्हू कोरी नि0 भभवा साखू पारा थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या
5.संतोष यादव पुत्र हरिराम यादव नि0 कुचेरा बाजार थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या ।
*बरामदगी विवरण* –
1.घटना मे प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी न0 UP42Y0101,
2.घटना मे प्रयुक्त क्रिकेट बैट
3.खून से सने हुए कपड़े
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रू0 का नगद ईनाम की घोषणा की गई।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* –
1.प्र0नि0 श्री अरूण प्रताप सिंह (थाना कैण्ट जनपद अयोध्या )
2.SSI ओम प्रकाश यादव (थाना कैण्ट),
3.उ0नि शिवानन्द यादव (थाना कैण्ट)
4.उ0नि0 स्वतंत्र मौर्य (थाना कैण्ट)
5.उ0नि0 विवेक राय (थाना कैण्ट)
6.हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज (को0 नगर)
7.का0 ओम प्रकाश सिंह (थाना कैण्ट)
8.का0 विश्व दीपक तिवारी (को0नगर)
9.का0 उत्सव सिंह (थाना कैण्ट)
10.का0 धर्मेन्द्र कुमार (थाना कैण्ट)
11.का0 विशाल सरोज (थाना कैण्ट)
12.का0 मोहित तेवतिया (थाना कैण्ट)
[8/14, 12:26 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

*भारी बारिश से घरों में भरा पानी*

भेलसर(अयोध्या)रूदौली क्षेत्र में गुरुवार की रात से हो रही भारी बरसात से भेलसर,अल्हवाना,रहीम गंज,बनगाँवा,कूढा सादात,सरायपीर सहित दर्जनों गांव में जल भराव से घरों में पानी भर गया है।रूदौली ब्लाक परिसर में एडीओ कोआपरेटिव जयचन्द वर्मा,बाबू सुशीम जयन्त,सचिव नुसरत फातिमा,राजीव गौतम,महेन्द्र सिंह,राकेश चौधरी,अनिल यादव,अजय यादव,प्रज्ञा पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारियों के आवास के अंदर कमरों में पानी भरा हुआ है।कमरों में पानी भर जाने से काफी सामान पानी मे डूब गया है।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी रूदौली अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल निकासी के नाले चोक हो गए है।एनएच हाइवे के किनारे नाले की सफाई के लिए प्रयास किया जा रहा है।
[8/14, 12:26 PM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट*

*झूलेे से गिरकर बालक गंभीर रूप घायल*

*जिला अस्पताल रेफर*

भेलसर(अयोध्या)नाग पंचमी के पर्व पर साथियों संग झूला झूल रहा एक बारह वर्षीय बालक झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसे सीएचसी खैरनपुर लेे जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गांव निवासी राकेश तिवारी के मुताबिक मवई थाना क्षेत्र के ग्राम फुर्सत पुरवा मजरे सैदपुर निवासी विपत साहू का 12 वर्षीय पुत्र दुर्गेश शुक्रवार को नाग पंचमी के पर्व पर साथियों के साथ झूला झूल रहा था।इस दौरान वह झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय अपने निजी वाहन से भाई सुशील पांडेय के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर भेजवाया।लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे प्रथम उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.