January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी

अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी

अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी

भेलसर(अयोध्या)ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकासखंड मवई में दो स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को बीसी सखी के रूप में नियुक्त किया गया। जैनब बानो सड़वा,मोहम्मद शाह बाबा स्वयं सहायता समूह एवं रूबी यादव रजनपुर, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीसी सखी के रूप में नियुक्त महिलाएं अब गांव-गांव जाकर उन निसहाय, वृद्ध, दिव्यांग एवं असहाय लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगी, जो किसी कारणवश बैंक शाखा तक जाने में असमर्थ हैं। इन लोगों को अब अपने खाते से धनराशि की निकासी, बैलेंस जानकारी सहित अन्य आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं अपने ही गांव में प्राप्त हो सकेंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मवई भावना यादव ने नियुक्त बीसी सखियों को माइक्रो एटीएम मशीन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बीसी सखी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीसी सखियां पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
कार्यक्रम में बीएमएम रंजीत कुमार व स्वयं सहायता समूह की ब्लॉक अध्यक्ष सबीना खातून भी मौजूद रहीं। उन्होंने बीसी सखियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी महिलाओं के लिए सम्मान और विश्वास का प्रतीक है तथा इससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाने और जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया गया।

Taza Khabar