अयोध्या 09मई25 के तीनों टोल बंद करने के संबंध भाकियू नेताओं ने की जिलाधिकारी से की वार्त
अयोध्या में संचालित अयोध्या -प्रयागराज रोड पर भरत कुंड, अयोध्या -लखनऊ रोड पर रौनाही, अयोध्या- रायबरेली रोड पर मीठे गांव टोल प्लाजा बन्द करने के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे से विस्तृत वार्ता करके केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री मा0 नितिन गडकरी का लोकसभा के वक्तव्य के अनुपालन में तीनों टोल प्लाजो को बंद करने का दबाव बनाया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने जिलाधिकारी से कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री मा नितिन गडकरी जी लोकसभा में वक्तव्य दिया है कि 60 किलोमीटर की दूरी के बाद टोल की स्थापना की जाएगी, 20 किलोमीटर की त्रिज्या में निवास करने वाले नागरिकों/ किसानों को टोल से फ्री किया जाएगा और यह भी स्वीकार किया है कि भारत देश में तमाम टोल फर्जी ढंग से संचालित हैं जिनको बंद किया जाएगा श्री गडकरी के बयान के अनुसार फैजाबाद के तीनों टोल प्लाजा अवैध है ।अयोध्या -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग व अयोध्या- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग की माप फैजाबाद से होती है और दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या जनपद की सीमा 40 किलोमीटर से कम ही है इस प्रकार दोनों टोल अयोध्या जनपद की सीमा के बाहर अर्थात अयोध्या मुख्यालय से 60 किलोमीटर के बाद स्थापित होने चाहिए ऐसी दशा में दोनों टोल फ्री होने चाहिए। रौनाही टोल से दोनों तरफ 20-20 किलोमीटर की दूरी में निवास करने वाले लोगों का टोल फ्री होना चाहिए।
जाहिर है कि तीनों टोल बंद करने की मांग को लेकर आगामी 10 मई को भरतकुंड टोल प्लाजा पर किसान महापंचायत की घोषणा भारतीय किसान यूनियन ने की थी जिसके संबंध में वार्ता आहूत की गई थी जिला अधिकारी अयोध्या निखिल टीकाराम फुण्डे ने आश्वस्त किया है कि मामले का विधिवत अध्ययन करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी इसके संबंध में NHI अधिकारियों के साथ 13 मई दिन मंगलवार को अपराह्न 12:00 बजे मीटिंग आहुत की गई है। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद 10 मई को भरतपुर टोल प्लाजा पर होने वाली किसान महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है।
भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने जिलाधिकारी अयोध्या से किसान दिवस में स्वयं उपस्थित रहने का आग्रह किया है जिसमें जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि प्रत्येक दशा में किसान दिवस में उपस्थित रहने का प्रयास करूंगा।
वार्ता में राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, युवा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा ,संतोष वर्मा, वेद प्रकाश पांडे, मंसाराम वर्मा, तेज बहादुर यादव ,रविंद्र मौर्य, सती प्रसाद वर्मा, विवेक पटेल, आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*