अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन
भेलसर(अयोध्या)उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर लेखपाल संघ रुदौली के लेखपालों ने आए दिन लेखपालों के जबरन ट्रैप किए जाने का आरोप लगा कर धरना दिया।
उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण यादव को मुख्यमंत्री को सम्बोधित सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश में लेखपालों को बदनाम करने के लिए एंटी करप्शन का सहारा लिया जा रहा है।बिना किसी कारण के लेखपाल गिरफ्तार किए जा रहे है।विवाद के समाधान में जाने पर पीड़ित गलत पक्ष फर्जी साजिश करके कार्यवाही करने लगते है।बीते दिनों लेखपालों की गिरफ्तारी को साजिशी करार दिया। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह, कैलाश नाथ सिंह, रोशन लाल, जगदंबा यादव, क्षितिज श्रीवास्तव, लालचंद यादव, योगेश प्रताप सिंह, कृष्ण प्रसाद, पंकज कुमार, नक्शेद भारती आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*