*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 02 सितंबर *छठ उत्सव को भव्य रुप से मनाया गया*
भेलसर(अयोध्या)श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति टेढ़ीबाज़ार द्वारा छठ उत्सव व मोहल्ले वासियों के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया । आए हुए सभी अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया। मोहल्ले की मातायें एवं बहनों द्वारा छठ उत्सव के उपलक्ष में प्रभु श्री कृष्ण के सोहर गीत के साथ राधे राधे धुन के साथ वृंदावन के रूप में टेढ़ी बाजार लग रहा था।प्राचीन श्री महाकाली मंदिर टेढ़ीबाज़ार के प्रांगण में आये अथिति आलोक चंद्र यादव,जिला महामंत्री जी अशोक कसौधन,शेखर गुप्ता अध्यक्ष भाजपा,राम नेवल जिला पंचायत सदस्य,सभासद कुलदीप सोनकर,उमाशंकर,बुधराम,रामसनेही,सचिन,रामराज,शिशिर अग्रवाल,रामराज लोधी आदि सभी का स्वागत वार्ड सभासद आशीष कैलाश वैश्य ने किया। मनीष वैश्य उपाध्यक्ष युवा उद्योग व्यापार मंडल अरुण कौशल,मुकेश कौशल,चन्दन,रमन,किशन,कौशल,आशीर्वाद गुप्ता,रामू कौशल,पप्पू कौशल,चंद्रशेखर,कुलदीप,हेमन्त व सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य भंडारे को संम्पन्न किया।
More Stories
पूर्णिया बिहार8अगस्त25* पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए मोबाईल को उनके स्वामी को सुपुर्द किया गया।
शिमला8अगस्त25*हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बड़ा हादसा हो गया.इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई
देहरादून8अगस्त25*उत्तराखंड पंचायती चुनाव अधिसूचना जारी