January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या २७ दिसंबर २५ *प्रमुख सचिव बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा का अयोध्या दौरा 

अयोध्या २१ दिसंबर २५ * निर्मला हॉस्पिटल के मामले में CMO ने निर्मला हॉस्पिटल के ICU को सील कर मरीज भर्ती पर रोक

अयोध्या २१ दिसंबर २५ * निर्मला हॉस्पिटल के मामले में CMO ने निर्मला हॉस्पिटल के ICU को सील कर मरीज भर्ती पर रोक

 

अयोध्या।
निर्मला हॉस्पिटल से रेफर महिला मरीज की मौत के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर आरके बनोधा के समर्थन में सामने आया।

IMA ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हॉस्पिटल प्रबंधन और डॉक्टर बनोधा का पक्ष सार्वजनिक रूप से रखा।

डॉ.आरके बनोधा ने कहा कि महिला की मौत लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में हुई है, न कि निर्मला हॉस्पिटल में।
मैक्स हॉस्पिटल के डेथ सर्टिफिकेट में हाइपर डोज इंजेक्शन से मौत की पुष्टि नहीं हुई है।

डॉ. बनोधा के अनुसार मरीज की मृत्यु उसकी गंभीर बीमारी के कारण हुई।

हाइपर डोज देने की स्वीकारोक्ति को डॉ. बनोधा ने जबरन लिखवाया गया बताया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़, आगजनी की कोशिश और हंगामे से स्टाफ भयभीत हो गया था।

आरोप लगाया गया कि एक स्टाफ, जो पीड़ित की रिश्तेदार थी, उससे फोन टैप कराया गया।

ईएमओ डॉ संदीप सिंह को जबरदस्ती स्वीकार करने के लिए बाध्य किया गया।

IMA अध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हर डॉक्टर चाहता है उसका मरीज स्वस्थ रहे।

मामले में CMO ने निर्मला हॉस्पिटल के ICU को सील कर मरीज भर्ती पर रोक लगाई है और जांच जारी है।

Taza Khabar