January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या १८ दिसंबर २५ * रामनगरी को नए साल में पर्यटन थाने की मिलेगी सौगात।

अयोध्या १९ दिसंबर २५ * रामनगरी को नए साल में पर्यटन थाने की मिलेगी सौगात।

अयोध्या १९  दिसंबर २५ * रामनगरी को नए साल में पर्यटन थाने की मिलेगी सौगात। ..

रामनगरी को नए साल में पर्यटन थाने की मिलेगी सौगात।

यह थाना न सिर्फ श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेगा बल्कि उन्हें सुरक्षा का भी कराएगा एहसास।

पर्यटन थाना स्थापित करने की कवायद हुई शुरू

पिछले महीने ही मिल चुकी है इस योजना को मंजूरी।

अब मैन पावर के लिए शासन को लिखा गया है पत्र।

नया घाट पर पर्यटन थाना स्थापित करने की बनाई जा रही है योजना।

वही थाने में 9 पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात।

जिसमें एक इंस्पेक्टर दो एसआई व 6 आरक्षी होंगे।

यह श्रद्धालुओं की सुरक्षा तो करेंगे ही उनके लिए गाइड का भी करेंगे काम।

ऐसे पुलिस कर्मियों के तैनाती थाने पर की जाएगी जो कई भाषाओं के होंगे जानकार।

थाने पर पर्यटक दर्ज करा सकेंगे अपनी शिकायत।

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बृजपाल सिंह के अनुसार नए साल में अयोध्या में खुल जाएगा पर्यटन थाना।