अयोध्या 05अगस्त *छात्रसंघ की कोख से जन्मे सपा नेताओं का हुवा स्वागत सम्मान
अयोध्या। छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी रहे सपा नेताओं का बालू घाट हाईवे निकट सूर्या पैलेस अयोध्या में किया गया भव्य स्वागत सम्मान समारोह।
इस कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ट छात्र नेता दीपक यादव “राधे” ने बताया कि इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष पारसनाथ यादव, वरिष्ठ सपा नेता लड्डू लाल यादव, छात्र नेता राजकुमार यादव, छात्र नेता शिवांशु तिवारी, छात्र नेता रवि यादव, छात्र नेता विशाल मणि यादव रिक्की आदि सहित अन्य छात्र नेताओं का स्वागत सम्मान किया गया। इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि 2022 में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार हम सब मिलकर बनाएंगे औए सीयम की कुर्सी पर पुनः अखिलेश यादव विराजमान होंगे। साथ ही गांव गांव जाकर सपा की नीतियों और नीतियों से सभी को जागरूक करने का भी संकल्प लिया गया।
इस मौके पर कोरोना एक्ट का अनुपालन किया गया व दर्जनों की संख्या में नेतागण शामिल रहे।
More Stories
मथुरा 11 मई 25* धोखाधडी कर फर्जी बैनामा कराने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
मथुरा 11 मई 25* महावन पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को गिया गया गिरफ्तार*
नोयडा11मई25*ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं मां भारती के वीर सपूतों के सम्मान में समारोह