June 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोधया 29 अगस्त *विधायक गोरखनाथ बाबा के विरुद्ध लामबंद हुए व्यापारी*

अयोधया 29 अगस्त *विधायक गोरखनाथ बाबा के विरुद्ध लामबंद हुए व्यापारी*

अयोधया 29 अगस्त *विधायक गोरखनाथ बाबा के विरुद्ध लामबंद हुए व्यापारी*

*कहा-फोरलेन चौड़ीकरण व विकास के नाम पर आतंक नहीं होगा बर्दाश्त*

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक संयोजक सुशील जायसवाल की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय पर हुई जिसमें कुमारगंज बाज़ार में फोरलेन के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण तोड़फोड़ व्यापारियों एवं वहाँ के निवासियों के हितों एवं समस्याओं की अनदेखी करते हुए हज़ारों लोगों को पीड़ित कर दिया रहा क्षेत्रीय प्रतिनिधि मुसीबत के समय साथ देते तो हज़ारों लोगों के विध्वंस और आर्थिक नुक़सान को रोका जा सकता था, ऐसे लापरवाह व ग़ैर ज़िम्मेदार मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के विरुद्ध सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर भारतीय जनता पार्टी को पत्र लिखा जाएगा कि भविष्य में टिकट ना दिया जाए । संगठन के संयोजक सुशील जायसवाल ने कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है ये हम लोगों के लिए दिव्य स्वप्न को साकार होने जैसा है। परंतु फोरलेन चौड़ीकरण एंव विकास के नाम पर इस तरह का आतंक बर्दाश्त नहीं । हम कोई आतंकवादी या दुश्मन देश के सिपाही तो थे नहीं कि हमें अंतिम मौक़ा भी नहीं मिल सकता। उन्हें भी सरकार मौक़ा देतीं हैं शीघ्र ज़िलाधिकारी से प्रतिनिधि मंडल मिलकर भ्रम व दुविधा पैदा करने वाले ग़लत तरीक़े से सर्वेक्षण व मुआवज़ा देने सहित अन्य विषयों को संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही और समस्याओं का निराकरण कराने का लोकतांत्रिक प्रयास किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से ज़िला प्रभारी कमल कौशल ज़िलाध्यक्ष अरूण गुप्ता इनायत नगर बैजनाथ वैश्य, दिनेश कौशल कुमारगंज , अशोक गुप्ता बीकापुर, ध्रुव गुप्ता मयाबाजार, स्वामी शरण सोनी विमल गुप्ता काँटा मुबारकगंज, सतीश गुप्ता अमानीगंज, रमेशचन्द्र जायसवाल महनगर अध्यक्ष, श्याम किशोर कौशल बारून आदि ने सम्बोधित करते हुए व्यापारियों की सरकार में व्यापारियों की बात ना सुनने की पीड़ा, सीपी टैक्स के अंतर्गत हज़ारों व्यापारियों की आरसी जारी होना, विकास के नाम पर अयोध्या सहित जनपद के व्यापारियों में डर का माहौल पैदा करने जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि जब गुंडई का पर्याय बने तहबाजारी को पिछली सरकार ख़त्म कर सकती हैं तो भाजपा सरकार उत्पीडन का ज़रिया बने सीपी टैक्स को क्यों नहीं इस बैठक में स्वागत व संचालन राजेश जायसवाल संदीप गुप्ता राजकुमार मोटवानी नीरज जायसवाल ने किया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.