*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोधया 25 अगस्त *महारानी अवंती बाई लोधी उत्थान समिति रुदौली द्वारा दी गई उ. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कल्याण सिंह लोधी व अमर शहीद बाबू गुलाब सिंह लोधी को भावभीनी श्रद्धांजलि*
भेलसर(अयोध्या)विधान सभा क्षेत्र रुदौली में महारानी अवंती बाई लोधी उत्थान समिति द्वारा उ. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह लोधी व अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए नमन वंदन एवं शोक व्यक्त किया गया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष अखिलेश लोधी ने कहा कि बाबू जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित होगी जब बाबू जी के सन् 1967 के सपनों को साकार करने में सफल होंगे।उनका सपना था कि अपने रुदौली विधान सभा से एक लोधी समाज का विधायक बनकर लखनऊ विधान सभा पहुंचे तथा समिति के महामंत्री बुधराम लोधी ने कहा कि लोधी समाज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले इस लौह पुरुष भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता को आज ईश्वर ने हमसे छीन लिया है।जिसकी भरपाई करना हम सबके लिए बहुत ही मुश्किल है ऐसे महान पुरुष को बारंबार प्रणाम करते हैं।आज अगर श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ है तो इसका सर्वप्रथम श्रेय उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंंत्री मा. कल्याण सिंह लोधी जी को जाता है।समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसनेही लोधी ने कहा कि बाबू जी ने भगवान श्री रामचन्द्र जी के लिए अपनी मुख्यमंत्री पद का त्याग किया है। इसलिए श्री रामजन्म भूमि परिसर में बाबू जी की भव्य मूर्ति की स्थापना की जानी चाहिए।इसपर भाजपा को विचार करना चाहिए।
इस मौके पर महारानी अवंती बाई लोधी उत्थान समिति के उपाध्यक्ष श्री जीत बहादुर लोधी,सलाहकार राम नेवल लोधी जिला पंचायत सदस्य,वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार लोधी विधायक पद के दावेदार सपा,वरिष्ठ महामंत्री राम भवन लोधी,कोषाध्यक्ष राम सहाय लोधी,मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार लोधी,लवकेश कुमार राजपूत,रामेश्वर गुरू जी,हरिश्याम गुरू जी,पवन कुमार लोधी,पूर्व अध्यक्ष गया प्रसाद लोधी,पूर्व प्रधान अलगू लोधी,अजय कुमार लोधी,विवेक कुमार लोधी,संरक्षक जगत लोधी एवं समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण सहित सैकड़ों ग्रामीण लोगों ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।