January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोधया 23 अगस्त * ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोधया 23 अगस्त * ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/23, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग न्यूज़

*अयोध्या के भाजपा नेताओं ने भी दी स्वर्गीय कल्याण सिंह जी को श्रद्धांजलि*

अयोध्या।
अयोध्या के भाजपा नेताओं ने भी आज माल एवेन्यू, लखनऊ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की। श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता खब्बू तिवारी व जनपद के अन्य विधायक व भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह भी मौजूद रहे।

 

ब्रेकिंग न्यूज़

*बबलू खान ने भी मनाया रक्षाबंधन का पर्व*

अयोध्या।
राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने भी मनाया रक्षाबंधन का पर्व। भाजपा नेत्री श्यामा शर्मा से बंधवाई राखी।
[8/23, 8:24 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली। भाई को राखी बांधने जा रही महिला को कार ने कुचला, मौत। रौनाही थाना क्षेत्र के मुबारकगंज चौराहे पर हुआ हादसा। बड़ागांव की निवासी है महिला सोना देवी। पिलखावां भाई को भतीजे अजय के साथ पैदल रक्षा बंधन बांधने जा रही थी महिला सोना देवी। सड़क पार करते हुए हुआ हादसा।
[8/23, 8:24 AM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

*स्वर्गीय कल्याण सिंह जी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव*

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी की अंतिम यात्रा में रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शामिल होकर अंतिम दर्शन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी, श्रीराम के अनन्य भक्त, उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय एवं जननेता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी के दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित।माल एवेन्यू आवास से उनका पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए ले जाया गया । माल एवेन्यू से लेकर विधानसभा तक पार्थिव शरीर को लेकर निकली अन्तिम यात्रा में सम्मिलित हुए।
विधायक श्री यादव ने कहा देश एवं प्रदेश की राजनीति एवं जनकल्याण में उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य हम सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेगा।
[8/23, 2:02 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

कल्याण सिंह के नाम से होगा अयोध्या राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाली सड़क

लखनऊ। –
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा ऐलान ।

– प्रदेश के 5 जिलों की एक एक सड़क होगी कल्याण सिंह के नाम पर ।

– लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलन्दशहर और अलीगढ़ में एक एक सड़क होगी कल्याण सिंह मार्ग के नाम से ।

– अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग के नाम से होगा ।

– राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए किया गया बड़ा फ़ैसला ।

– लोकनिर्माण विभाग जल्द पूरी करेगा कागजी प्रक्रिया ।
[8/23, 2:02 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

*कल्याण सिंह के नाम से होगा अयोध्या राम जन्मभूमि मार्ग जाने वाली सड़क*

लखनऊ।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा ऐलान ।

– प्रदेश के 5 जिलों की एक एक सड़क होगी कल्याण सिंह के नाम पर ।

– लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, बुलन्दशहर और अलीगढ़ में एक एक सड़क होगी कल्याण सिंह मार्ग के नाम से ।

– अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग के नाम से होगा ।

– राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह के योगदान को देखते हुए किया गया बड़ा फ़ैसला ।

– लोकनिर्माण विभाग जल्द पूरी करेगा कागजी प्रक्रिया ।
[8/23, 4:56 PM] +91 94155 29848: *आबकारी विभाग के आदेश की अवहेलना सेल्स मैन को पडा भारी।सुबह साढे छः बजे दुकान खोलते ही आंख में मिर्च झोंककर शराब की दुकान से हजारों की लूट*
*आंख में मिर्चा झोंककर देशी शराब की दुकान से हजारों की हुई लूट*
रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना में स्थित देशी शराब की दुकान से 47 हजार 40 रुपए लेकर युवक हुआ फरार।आज सुबह साढ़े छः बजे दुकान का सेल्समैन 65 वर्षीय वर्षीय ज्ञान नाथ जायसवाल सोकर उठते ही दुकान खोलतें ही चेहरे पर गमछा बांधे युवक ने सेल्समैन की आंख में मिर्चा झोंककर गल्ले से लेकर हुआ फरार,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी।
[8/23, 5:13 PM] +91 94155 29848: न्यूज अपडेट:-
*सुलतानपुर-कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा। रंगे हाथ घूस लेते हुए टीम ने दरोगा को किया गिरफ्तार। एंटी करप्शन टीम दरोगा दिनेश यादव को ले गई साथ। नगर कोतवाली में तैनात था घूसखोर दरोगा दिनेश।नगर कोतवाली समेत अन्य थानों में इन दिनों विवेचना आदि की आड़ में जमकर वसूली करने व सेटिंग गेटिंग के बल पर दायित्वों के निर्वाहन के खिलाफ जाकर मनमाने कार्यो को अंजाम देने का बढ़ गया है मामला, फिलहाल पुलिस के डर वश कोई नही उठा पाता है आवाज, पुलिस की ऐसी कार्यशैली से पीड़ित एक ने गोपनीय तरीके से की शिकायत तो सक्रिय एन्टी करप्शन टीम ने अपने ढंग से जाल बिछाकर की छापेमारी, एसपी- एन्टी करप्शन लखनऊ ने की दरोगा दिनेश यादव को रंगेहाथ गिरफ्तार होने की पुष्टि।*
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला ,ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने में दिक्‍कत पर किसानों तक पहुंचेंगे पर्यवेक्षक।
– गन्‍ना विकास विभाग ने गन्‍ना किसानों को ईआरपी वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की सुविधा दी है।
– इसके बाद भी ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने में आ रही किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए विभाग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की है।
– पर्यवेक्षक अपने सर्किल में किसानों से मिल कर ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने में मदद करेंगे।
– इसके अलावा इस बार पोर्टल पर घोषणा पत्र में कोई गलती होने पर उसके संशोधन का विकल्‍प भी दिया है।
– गन्‍ना विकास विभाग ने पेराई सत्र 2021-22 में घोषणा पत्र भरने वाले किसानों को राहत देने के लिए इस बार ईआरपी वेबसाईट enquiry.caneup.in पर संशोधन का विकल्‍प भी दिया है।
– घोषणा पत्र भरने में किसान से कोई गलती होती है तो वह वेबसाइट पर संशोधन के विकल्‍प में जाकर उसे सही कर सकता है।
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: कानपुर आउटर

भाई बहन के त्यौहार में खूनी हुए रिश्ते

साले ने की बहनोई की धारदार हथियार से हत्या, क्षेत्र में फैल गई सनसनी।

पत्नी को राखी बांधने के लिए मायके सुबह छोड़ने के बाद शाम लेने पहुंचा था बहनोई ।

बहन बहनोई में कई सालों से चल रहा था विवाद।

भाई को रो रो कर बहन ने बताई अपनी आपबीती

भाई को बर्दाश्त नहीं हुआ बहन का उत्पीड़न बहनोई की कर दी धारदार हथियार से हत्या।

पूरा मामला थाना बिधनू क्षेत्र के कुंज बिहार गंगापुर कॉलोनी की है।
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: अयोध्या: 14 सितंबर को आप पार्टी निकालेगी तिरंगा यात्रा

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिरंगा यात्रा में रहेंगे

सांसद संजय सिंह,प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह रहेंगे

75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने का किया ऐलान
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अब 28 व 29 अगस्त को अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा करेंगे पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर। 28 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या। करेंगे रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन।सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: 25 अगस्त को कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होटल शाने अवध में आयोजित होगा

अयोध्या,जनपद अयोध्या के कांग्रेसजनों के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 25 अगस्त दिन बुधवार को प्रातः07:00 बजे से सिविल लाइन स्थित शाने अवध होटल फैजाबाद में आयोजित किया जाएगा उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,ब्लाक/वार्ड/न्याय पंचायत/नगर पंचायत अध्यक्षों,नगर पालिका अध्यक्ष,फ्रंटल संगठनों/विभागों/प्रकोष्ठों के जिला/महानगर प्रमुख एवं अध्यक्षगणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने उपरोक्त सभी प्रतिभागियों से समय से आधे घंटे पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचने हेतु अपील की है।
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रामलला के सखा रहे त्रिलोकी नाथ पांडे की तबीयत बिगड़ी।श्रीराम अस्पताल में चल रहा है इलाज।काफी लंबे से अस्वस्थ चल रहे हैं रामलला के सखा त्रिलोकी नाथ पांडे।रामजन्म भूमि विवाद में रामलला के सखा के तौर पर न्यायालय में लड़ रहे थे मुकदमा।
[8/23, 7:38 PM] +91 94155 29848: *बहराइच में जहरीली चाय पीने से 5 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत, हिरासत में बहू*..

बहराइच. यूपी के बहराइच जिले में सोमवार को चाय में जहरीला पदार्थ पीने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. चार अन्य की हालत नाजुक है. सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में चाय बनाने वाली बड़ी बहू की भूमिका पर परिवारजन को संदेह है. पुलिस ने बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

मामला कोतवाली देहात के मछियाही गांव का है. जहां मछियाही गांव निवासी पंचमलाल जायसवाल के परिवारजन घर में ही चाय में जहरीला पदार्थ पीनेसे हादसे के शिकार हुए हैं. सभी ने सुबह करीब आठ बजे चाय पी थी. यह चाय उनकी बड़ी बहू विक्की ने बनाई थी. वह रक्षाबंधन पर माइके गई थी और सुबह ही लौटी थी. यह जहरीली चाय पीने से पंचमलाल की बेटी शांति का ढाई वर्षीय बेटा रुद्रांश हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया.

Taza Khabar