अयोधया 04 सितंबर *किसान नौजवान विरोधी है उत्तर प्रदेश योगी सरकार!नरेश उत्तम पटेल
किसान नौजवान विरोधी हैं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत विकासखंड सोहावल के अरकुना चौराहा स्थित पटेल मैरिज लान पर बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव के नेतृत्व में खेत, खलियान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो, किसान, नौजवान पटेल यात्रा के स्वागत एवं आयोजित सभा में व्यक्त किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल एवं संचालन समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने किया.
नरेश उत्तम पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का किसान और नौजवान उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार को बदलने का मन बना चुका है, उत्तर प्रदेश की सरकार के पिछले चार साल में एक रुपए भी गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया है वहीं दूसरी ओर दूसरे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, नौजवान बड़ी संख्या में बेरोजगार घूम रहे हैं भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह भी एक जुमला साबित हुआ है सरकार की कथनी और करनी में अंतर है इसीलिए उत्तर प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
आनंद सेन यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल से क्षेत्र का विकास ठप हो गया है पिछली सरकार में अखिलेश यादव जी द्वारा बीकापुर विधानसभा के सोहावल क्षेत्र को ढेमुवा पुल की सौगात मिली थी जिससे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली साथ साथ सोहावल क्षेत्र में पुल की वजह से व्यापार भी बढ़ा है इस सरकार में एक भी योजना क्षेत्र वासियों को नहीं मिली है.
कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ईश्वर लाल वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष जय सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहब लाल यादव, वरिष्ठ नेता बाबू रामचंद्र यादव, वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी नरेंद्र यादव, राजेश कुमार यादव, जगजीवन पटेल, संतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, मोहम्मद सलीम खान, ओम प्रकाश वर्मा, अयोध्या प्रसाद वर्मा, सत्रोहन वर्मा, राजकिशोर यादव, शिव वरदान वर्मा, श्री प्रकाश वर्मा, शुभम वर्मा, अमृत लाल वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, अवधेश गोस्वामी, अंगद यादव, शाहरुख पठान, इमरान अहमद, अवधेश गोस्वामी, अशोक यादव, सुखराम वर्मा, दिलीप पटेल, संजय वर्मा, शिवमंगल वर्मा, दिलीप वर्मा, अमरेंद्र वर्मा, रवींद्र वर्मा, मंशाराम वर्मा, जयराम वर्मा, सुशील वर्मा, विकास वर्मा, राम सुभावन वर्मा, विजय यादव, केसरी वर्मा, राम लखन वर्मा, नदीम खान, रामविलास वर्मा, राजकुमार वर्मा, प्रेम प्रजापति, राजेश प्रजापति, दुर्गेश वर्मा, बसंत लाल चौरसिया, जनक लाल चौरसिया, मोहम्मद असलम, नकक्षेद रावत, राजकुमार चौरसिया ,हरिश्चंद्र धोबी, चेतराम पाल, राजेश यादव, शोभनाथ यादव, दीपक यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*