अमरोहा22सितम्बर*यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अमरोहा में 433 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम योगी ने इस दौरान दावा किया कि प्रदेश में पिछले साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। सीएम योगी ने अपनी सरकार की खूबियां गिनाते हुए समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार पर भी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, ‘कोरोना काल में विपक्ष के लोग ट्विटर पर उपदेश दे रहे थे। इनमें से कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। केवल सरकार, हेल्थ वर्कर, स्वयंसेवी संगठन और बीजेपी कार्यकर्ता मैदान में डटे थे। विपक्ष के लोग जनता के बीच से गायब थे।’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘433 करोड़ की परियोजनाओं का गिफ्ट आज अमरोहा को एक साथ मिल रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना काल में जनधन खातों में सरकार पैसा भेज रही थी। वृद्ध और निराश्रित महिलाओं को पेंशन खाते में देने का काम सरकार कर रही थी। किसान भाइयों को समय से किसान सम्मान निधि देने और गरीब को मुफ्त राशन देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*