अबोहर 30 मार्च* 8वीं कक्षा की छात्रा को बहला फुसला कर ले जाकर किया बलात्कार।
संवाददाता- सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 30 मार्च (शर्मा सोनू): अबोहर उपमंडल बल्लुआना गांव निवासी 8वीं कक्षा छात्रा जो सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल हुई है। छात्रा ने बताया कि उसे मितू उर्फ अमित कुमार, संजय, सुनील व अन्य युवक बहला फुसला कर अपनी गाड़ी में ले गये और उसके साथ मीतू उर्फ अमित कुमार वासी मेहराना निवासी ने बलात्कार किया। इस मामले की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। सुबह करीब 4 बजे लडक़ी को छोडक़र युवक फरार हो गये। उपचार के लिए लडक़ी की ताई ताया व भाई ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। परिवार वालों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाये। पुलिस ने बताया कि सिविल अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाई अमल में लाई जायेगी।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।