अबोहर 30 मार्च* सतीश शर्मा के भाई से लूटपाट करने वाले तीन आरोपी काबू, जेल भेजा।
संवाददाता- सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 30 मार्च (शर्मा सोनू): नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई निर्मल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सतीश शर्मा के भाई हरीश कुमार के साथ लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपी चरण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी सराभा नगर अबोहर, अर्शदीप उर्फ अजय पुत्र कुलदीप सिंह वासी गली नं.8 सराभा नगर, रशप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरनाम सिंह वासी बहाववलवासी सदर थाना अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस ने रिमांड के दौरान कुछ सामान बरामद किया है। अब इस मामले में गुरप्रीत सिंह उर्फ मोटू वासी सराभा नगर अभी फरार बताया जा रहा है। चौथे आरोपी को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने हरीश कुमार शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा के बयानों पर उसके साथ लूटपाट करने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
कौशाम्बी3सितम्बर25*ऑपरेटर की मनमानी से लावारिस हुआ समरसेबल पानी के लिए परेशान जनता*
प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*