अबोहर 05 अप्रैल* 25 ग्राम हैरोइन बरामद तस्कर को जेल भेजा।
संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर, 05 अप्रैल* (शर्मा/सोनू): सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई केवल सिंह ने 25 ग्राम हैरोइन आरोपी गौरव कुमार पुत्र रवि कुमार वासी गली नं. 3 शहीद भगत सिंह नगर अबोहर व सन्नी पुत्र काला सिंह वासी धर्म नगरी अबोहर को पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार सीआईए स्टाफ अबोहर 2 के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई केवल सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गंगानगर रोड डीपीएस स्कूल के निकट जा रहे थे कि दो युवक एक्टीवा पर आते दिखाई दिये। शक के आधार पर दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनसे 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गौरव कुमार पुत्र रवि कुमार वासी गली नं. 3 शहीद भगत सिंह नगर अबोहर व सन्नी पुत्र काला सिंह वासी धर्म नगरी अबोहर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया था।
More Stories
मथुरा28.09.2025* माँट पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*