अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर।
संवाददाता – सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट यूज़ यूपी आज़तक
अबोहर 05 अप्रैल* ई-रिक्शा चालक ने महिला की स्कूटी में मारी टक्कर। महिला बाल-बाल बची
ई-रिक्शा चालकों की नंबर प्लेट व लाईसेंस होना जरूरी : राजू चराया-रजत लूथरा (शर्मा/सोनू): शहर में भारी संख्या में मौजूद ई-रिक्शा चालकों के नंबर प्लेट व लाइसेंस न होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। आज दोपहर बाजार नं. 9 के बाद ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे महिला बाल-बाल गई लेकिन उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। समाजसेवी राजू चराया, रजत लूथरा व ऑन डॉट कोरियर के संचालक संजय उर्फ राजू ने प्रशासन से मांग की है कि ई-रिक्शा पर नंबर प्लेटें लगवाई जायें तथा इनके चालकों के लाईसेंस भी बनायें जायें ताकि किसी हादसे के बाद ई-रिक्शा व उसके चालक की पहचान हो सके।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।