अनूपपुर5अगस्त24*पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी से राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का प्रतिनिधि मंडल ने किया भेंट
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)आज भोपाल में मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी(संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री)के निवास पर एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक अर्चना जायसवाल जिसमे राकेश राय प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौकसे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर राय प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश राय सम्पादक कलचुरी वार्ता सुशील शिवहरे युवा इकाई अध्यक्ष राजीव साव राष्ट्रीय युवा सचिव ने मिलकर महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु जी की विशाल प्रतिमा लगाने एवं 100 कमरों की धर्मशाला बनाए जाने हेतु आवेदन निवेदन किया।
विगत 19 जुलाई को यह प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमंत्री डा: मोहन यादव जी मिला था एवं उन्ही से प्राप्त ई मेल द्वारा जानकारी के अनुसार आज संबंधित बिभाग के मंत्री एवं अधिकारियो से मिलकर बस्तु स्थिति की जानकारी देने का निर्देश मिला उसी बात पर आज पुनः मंत्री जी से मिलकर निवेदन किया जिस पर संबंधित बिभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अपने भरपूर सहयोग का आश्वाशन दिया है।
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया