July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर4जुलाई24*डायवर्सन और बैंक बकायादारों से एक सप्ताह में की जाए राशि वसूली की कार्यवाही - कलेक्टर

अनूपपुर4जुलाई24*डायवर्सन और बैंक बकायादारों से एक सप्ताह में की जाए राशि वसूली की कार्यवाही – कलेक्टर

अनूपपुर4जुलाई24*डायवर्सन और बैंक बकायादारों से एक सप्ताह में की जाए राशि वसूली की कार्यवाही – कलेक्टर

राहत एवं आपदा प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर संबंधितों को प्रदान करें राहत राशि-कलेक्टर

अवैध कॉलोनी, फायर ऑडिट तथा राजस्व कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)यूपीआजतक

4 जुलाई 2024/ भू-राजस्व डायवर्सन तथा बैंक बकायादारों से राजस्व राशि वसूली की कार्यवाही एक सप्ताह में की जाए। बकायादारों के द्वारा राशि जमा नही करने पर नियमानुसार सम्पत्ति के कुर्क करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर दीपशिखा भगत, अनुविभागीय अधिकारी कोतमा अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ सुधाकर सिंह बघेल सहित जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएम जन-मन योजना के तहत लंबित जाति प्रमाण पत्रों के निराकरण अनुभागवार करने के संबंध में योजना बनाकर प्रतिदिन प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुविभागीय अधिकारी प्रतिदिन जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों तथा लोक सेवा गारण्टी के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारण्टी के समय-सीमा से बाह्य प्रकरणों की स्थिति भविष्य में उत्पन्न न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

बैठक में भू-अर्जन के लंबित मुआवजा प्रकरणों के निराकरण कर काश्‍तकारों को लाभान्वित करने तथा जिले में जंगली हाथियों के विचरण से ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसान का मुआवजा समय पर वितरित करने तथा सर्पदंश, आकाशीय बिजली, तालाब, नदी में डूबने से मृत्यु तथा अन्य आपदा की घटनाओं में राज्य शासन के प्रावधान अनुसार राहत राशि के प्रकरणों को प्राथमिकता में निराकृत कर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वर्षा ऋतु को देखते हुए सर्पदंश तथा अन्य आवश्‍यक दवाईयों की प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में खसरा तथा पीएम किसान योजना के हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य को पुनः अभियान के रूप में संचालित कर शेष बचे लोगों का ई-केवायसी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। ई-केवायसी कार्य हेतु हल्का पटवारी, ग्राम पंचायतों के सचिव एवं मोबलाईजर का सहयोग लिया जाए। उन्होंने ई-केवायसी कार्य के लिए माईक्रो प्लानिंग कर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने फायर ऑडिट के कार्यवाही के संबंध में राजस्व अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए समय-समय पर निरीक्षण कर शासन के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश व मापदण्ड अनुसार फायर सुरक्षा नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में साईबर तहसील के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने डायवर्सन एवं भूमि आवंटन के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण के कार्य की मॉनीटरिंग तथा सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से पौधरोपण के कैलेण्डर प्राप्त कर प्रतिदिन एक स्थान पर जाकर पौधरोपण कर सहभागिता निभाने के निर्देश दिए। बैठक में अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्‍शा तरमीम कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों के निराकरण की जानकारी प्राप्त की तथा राजस्व अधिकारियों को लंबित नक्‍शा तरमीम प्रकरण, न्यायालयीन प्रकरणों, सम्पदा के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.