November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर30मई24*अमरकंटक में रिमझिम बारिश से मौसम में घुली ठंडक ।

अनूपपुर30मई24*अमरकंटक में रिमझिम बारिश से मौसम में घुली ठंडक ।

अनूपपुर30मई24*अमरकंटक में रिमझिम बारिश से मौसम में घुली ठंडक ।

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) यूपीआजतक

माँ नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में हुई आज रिमझिम बारिश की वजह से अमरकंटक क्षेत्र में इस तपती धूप के कारण पड़ रही चिलचिलाती गर्मी में ठंड का माहौल बन गया है। अमरकंटक में आज अचानक हल्की हल्की बारिश हुई और बादल आसमान में छाए रहने की वजह से नर्मदा क्षेत्र में हल्की बारिश हो जाने के कारण ठंड का आनंद यहां आए हुए पर्यटक , श्रद्धालुजन , नगरवासी बड़े ही आनंद में है । लोगो का कहना है की अमरकंटक में और वर्षो की अपेक्षा गर्मी इस वर्ष ज्यादा पड़ रही है परंतु बीच बीच में बारिश हो जाने के कारण यहां के मौसम में ठंडक आ जाती है ।

Taza Khabar