अनूपपुर3जुलाई24* अनुदानित योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के किस्त का 5 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे वितरण
टीकमगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिले में किया जाएगा वर्चुअल प्रसारण
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)3 जुलाई 2024/ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष में कुल राशि रूपये 6000/- तीन समान किस्तों में प्रदान किए जाते है। हितग्राही परिवारों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त किस्त का वितरण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को जिला टीकमगढ़ से लाडली बहना योजना तथा उज्ज्वला योजना के गैस रीफ़िल अनुदान के साथ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से
जिला/ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रसारण किया जाऐगा।
जिले के समस्त हितग्राही वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जुड़कर कार्यकम को (https://webcast.gov.in/mp/cmevents) लिंक के माध्यम से देख व सुन सकेंगे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*