अनूपपुर29जून24*उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पंजीयन कराने ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)29 जून 2024/ अनूपपुर जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा संचालित योजनाओं में प्रदाय लक्ष्यानुसार लाभ प्राप्त करने हेतु कृषकों के पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनूपपुर जिले में वर्ष 2024-25 में फल पौध रोपण योजना, संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, संकर मसाला क्षेत्र विस्तार, संकर पुष्प क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती एवं ड्रिप, मिनी/माईक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषक उठा सकते हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान सुभाष श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले के समस्त कृषक अपने-अपने विकासखंड अधिकारी से संपर्क कर पंजीयन हेतु ऑनलाईन आवेदन करा सकते हैं। विकासखंड पुष्पराजगढ़ के कृषक बिपिन कुमार वर्मा के मो.नं.- 8643048280, विकासखंड-जैतहरी के कृषक माखनलाल प्रजापति के मो.नं.- 9424700738, विकासखंड-कोतमा के कृषक दीपक कुमार बुनकर के मो.नं.- 7828835021 एवं विकासखंड-अनूपपुर के कृषक सरदार सिंह चौहान के मो.नं.- 7000937796 पर पंजीयन के संबंध में सम्पर्क कर सकते हैं। पंजीयन हेतु mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर कृषक स्वयं या किसी भी ऑनलाईन सेवा केन्द्र में जाकर पंजीयन करा सकते हैं, पंजीयन हेतु बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर, खसरा बी-1, आधारकार्ड, फोटो एवं अजजा/अजा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*